दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Naxalites killed former sarpanch: बस्तर में एक और बीजेपी नेता की हत्या, पूर्व सरपंच रामधर आलमी का नक्सलियों ने किया मर्डर !

छत्तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित बस्‍तर संभाग में जनप्रतिनिधियों की हत्‍या का सिलसिला थम नहीं रहा है. बीते सात दिनों में नक्‍सलियों ने तीन जनप्रतिनिधियों की हत्‍या कर दी है. ताजा मामला दंतेवाड़ा जिले से सामने आया है, जहां नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में पूर्व सरपंच की हत्या कर दी है. पूर्व सरपंच रामधर आलमी बीजेपी के स्थानीय नेता थे.

Naxalites killed former sarpanch
पूर्व सरपंच रामधर आलमी का नक्सलियों ने किया मर्डर

By

Published : Feb 12, 2023, 3:44 PM IST

Updated : Feb 12, 2023, 3:53 PM IST

नक्सलियों ने हत्या की जिम्मेदारी ली

दंतेवाड़ा: नक्‍सल प्रभावित बस्‍तर संभाग में जनप्रतिनिधियों की हत्‍या का एक और मामला सामने आया है. नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में पूर्व सरपंच की हत्या कर दी है. साथ ही घटनास्थल पर पर्चा फेंका है, जिसमें लिखा है कि तीन बार समझाने के बाद नहीं माना इसलिए कर दी हत्या. बीते सात दिनों में बस्तर संभाग में नक्‍सलियों द्वारा जनप्रतिनिधियों की हत्‍या का यह तीसरा मामला है.

हितामेटा गांव का है मामला: बारसूर थाना क्षेत्र के हितामेटा गांव के पूर्व सरपंच रामधर आलमी की नक्सलियों ने चाकू गोदकर हत्या कर दी है. पूर्व सरपंच पारिवारिक कार्य से मुरुमवाडा नारायणपुर जिले के एक गांव में गए हुए थे. ये गांव हांदावाड़ा जलप्रपात के पास है, जहां नक्सलियों ने शनिवार रात को रामधर की हत्या कर दी. इससे पहले नक्‍सलियों बीजापुर और नारायणपुर में भी भाजपा के स्‍थानीय नेताओं की हत्या कर चुके हैं.

मुखबिरी के आरोप में पूर्व सरपंच की हत्या: नक्सलियों ने घटना स्थल पर एक पर्चा भी फेंका है, जिस पर पूर्व सरपंच पर 2017 से पुलिस की सरेंडर पॉलिसी में सहयोग करने, गोपनीय सैनिक का काम करने, बोदघाट परियोजना में पैसा खाने का आरोप लगाया गया है. नक्सलियों ने लिखा है कि तीन बार समझाइश के बाद भी पूर्व सरपंच जनविरोधी कार्य कर रहा था, इसलिए इसे सजा दिया जा रहा है. नक्सलियों की पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने इस हत्या की जवाबदारी ली है.

यह भी पढ़ें:Naxalites Attack on Leaders : नक्सली हिंसा में नेताओं की हत्या पर सियासत, इतने लीडर को उतारा मौत के घाट


क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी: पूर्व सरपंच की हत्या को लेकर दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कहा, "निर्दोष ग्रामीण की नक्सलियों ने हत्या की है. ग्रामीण थुलथुली गांव गया था, जहां नक्सलियों ने उसकी हत्या कर दी है. नक्सली दहशत फैलाने बेकसूर लोगों को मार रहे हैं."

"रामधर अलामी भाजपा का कार्यकर्ता था":भाजपा जिला अध्यक्ष चैतराम अटामी ने कहा, "रामधर अलामी भाजपा का कार्यकर्ता था. जो संगठन के लिए लंबे समय से कार्य कर रहा था. जिसकी हत्या बेरहमी से नक्सलियों ने कर दी, यह नींदनीय है.

बस्तर में बीते एक सप्ताह दिनों में तीन बीजेपी नेताओं की हत्या हुई: बस्तर में नक्सलियों का रक्त चरित्र जारी है. बीते एक सप्ताह में नक्सलियों ने तीन बीजेपी नेताओं की हत्या की है. पांच फरवरी को बीजापुर के आवापल्ली में बीजेपी नेता नीलकंठ कक्केम की हत्या नक्सलियों ने की. नक्सलियों ने धारदार हथियार से नीलकंठ कक्केम को काट डाला था. फिर 10 फरवरी को नारायणपुर में नक्सलियों ने घर में घुसकर बीजेपी नेता सागर साहू की हत्या कर दी. अब दंतेवाड़ा में बीजेपी नेता रामधर आलमी की हत्या नक्सलियों ने की है.

Last Updated : Feb 12, 2023, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details