दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांकेर: नक्सलियों ने भरे बाजार में की नगर सैनिक की हत्या - छतीसगढ़ के कांकेर में नक्सली हमला

कांकेर जिला मुख्यालय स्थित कांकेर-आमाबेड़ा मार्ग में गुमझिर में नक्सलियों ने एक नगर (Naxalites killed city soldier in Kanker) सैनिक की भरे बाजार हत्या कर दी है. घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.

Naxalites killed city soldier in Kanker
कांकेर में नक्सलियों ने नगर सैनिक की हत्या की

By

Published : Mar 22, 2022, 10:58 AM IST

Updated : Mar 22, 2022, 12:50 PM IST

कांकेर: छत्तीसगढ़ केकांकेर जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. कांकेर-आमाबेड़ा मार्ग में गुमझिर में (Naxalites killed city soldier in Kanker) नक्सलियों ने एक नगर सैनिक की भरे बाजार हत्या कर दी है. जानकरी के अनुसार सोमवार को गुमझिर का मेला था. जहां मुर्गा बाजार लगा था. इस दौरान शाम को नक्सलियों ने मेला स्थल स्थित मुर्गा बाजार में एक नगर सैनिक को गोली मार दी. गोली सीधा सैनिक की कनपटी पर लगी. इतना ही नहीं नक्सलियों ने जवान पर कुल्हाड़ी से भी वार किया. इससे जवान की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृत जवान, कांकेर के ब्यास कोंगरा का रहने वाला था.

ैै

यह भी पढे़ं-नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या कर शव सड़क पर फेंका

गांव में पसरा सन्नाटा, जवान का शव रात में उठाना पुलिस के लिए चुनौती
घटना की सूचना पर ETV भारत की टीम भी मौके पर पहुंची. जवान का शव मुर्गा बाजार स्थल के घेरे में पड़ा था. मेला में आए व्यापारी दहशत में अपने सामान लेकर जा रहे थे. कुछ व्यापारी अपने सामान समेट रहे थे. व्यपारियों में इस कदर दहशत थी कि मीडिया से भी कोई बात नहीं करना चाह रहा था. घटना के बाद से ही गांव में सन्नाटा पसरा है. रात में मृत जवान का शव उठाना पुलिस के लिए एक चुनौती रही. वहीं सालों बाद गुमझिर क्षेत्र में नक्सलियों ने भरे बाजार जवान की हत्या कर एक बार फिर से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.

Last Updated : Mar 22, 2022, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details