धमतरी : नगरी ब्लॉक में एक बार फिर नक्सलियों ने कायराना हरकत को अंजाम दिया है. 23 साल के जयदीप मरकाम को मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया. नक्सली युवक को घर से उठाकर जंगल ले गए. वहां धारदार हथियार से युवक की हत्या कर दी.
नक्सलियों ने शव के पास पोस्टर भी छोड़ा है. जिसमें उन्होंने लिखा कि 30 अगस्त 2019 को पुलिस के साथ मुठभेड़ में गोबरा एलओएस कमांडर रवि कुंजाम मारा गया था. ये उसी का बदला है. जिस जगह नक्सलियों के कमांडर की मौत हुई थी, नक्सलियों ने उसी जगह पर युवक की हत्या की है.