दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ के सुकमा में 5 ग्रामीणों का नक्सलियों ने किया अपहरण - छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा (Sukma) में नक्सलियों (Naxalites) ने 5 ग्रामीणों (villagers) का अपहरण (kidnapped) कर लिया है. वहीं अब तक ग्रामीणों की कोई जानकारी नहीं मिली है.

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़

By

Published : Nov 7, 2021, 5:31 PM IST

सुकमाःछत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा (Sukma) में नक्सलियों (Naxalites)ने 5 ग्रामीणों (villagers) का अपहरण (kidnapped) किया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को चार और शनिवार को एक ग्रामीण को नक्सलियों ने किडनैप कर लिया. वहीं, इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

बता दें कि सभी अपहृत ग्रामीण कोंटा ब्लॉक (konta block) के बटेर (Bater) गांव के हैं. वहीं, अपहरण किए गए ग्रामीणों के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. मामले में सर्व आदिवासी समाज ने नक्सलियों से सभी ग्रामीणों की सुरक्षित रिहाई की मांग की है. अब तक ग्रामीणों की कोई खबर नहीं लग पाई है.

ये भी पढ़ें - छत्तीसगढ़ के सुकमा में 8 लाख और पांच लाख के दो इनामी समेत आठ नक्सली गिरफ्तार

इधर अपहृत ग्रामीणों की जानकारी न मिलने से अन्य ग्रामीणों में दहशत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details