दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Chhattisgarh Naxal News: सुकमा पुलिस ने मुठभेड़ में 4 नक्सली घायल होने का किया दावा - नक्सल प्रभावित सुकमा

सुकमा में आज सुबह पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई. पुलिस का दावा है कि इस मुठभेड़ में 4 नक्सली घायल हुए हैं. घायल नक्सलियों को साथी नक्सली अपने साथ जंगल लेकर चले गए. police naxalite encounter in sukma

Naxalites injured in police encounter
छत्तीसगढ़ में पुलिस नक्सली मुठभेड़

By

Published : Jun 3, 2023, 1:18 PM IST

Updated : Jun 3, 2023, 8:30 PM IST

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार को पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 4 नक्सलियों के घायल होने का दावा पुलिस ने किया है. सुकमा पुलिस अधिक्षक का कहना है कि मुठभेड़ में घायल नक्सलियों को दूसरे नक्सली घसीटकर अपने साथ जंगल लेकर चले गए. इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है.

सुकमा में पुलिस नक्सली मुठभेड़:मुठभेड़ आज सुबह एर्राबोर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेगडगट्टा गांव के पास हुई. पुलिस की जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. इसी दौरान उन्हें माराईगुडा और रेगडगट्टा गांवों में माओवादियों की कोंटा एरिया कमेटी से जुड़े नक्सली कमांडर मंगडू और उनकी टीम की मौजूदगी की सूचना मिली. इस इनपुट पर ऑपरेशन शुरू किया गया.

सर्च कर रही टीम पर नक्सलियों ने गोली चलानी शुरू कर दी. जवानों ने जवाबी कार्रवाई की. जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. कुछ देर की मुठभेड़ के बाद नक्सली घने जंगल में भाग निकले. मुठभेड़ के दौरान तीन-चार नक्सलियों के घायल होने की खबर है, लेकिन उनके साथी उन्हें घसीट कर जंगल में ले जाने में कामयाब रहे. इलाके में तलाशी अभियान जारी है. -किरण चव्हाण, पुलिस अधीक्षक

कांकेर में पुलिस नक्सली मुठभेड़, सुरक्षाबलों की फायरिंग से भागे नक्सली, नक्सल कैंप तबाह
Sukma: सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, भारी संख्या में हथियार बरामद
Kanker Naxal Encounter: मेंढरा के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, महिला नक्सली गिरफ्तार

तीन नक्सलियों ने किया सरेंडर:नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में शनिवार को तीन नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक "समर्पण करने वाले नक्सली निचले रैंक के कैडर थे. राज्य सरकार की आत्मसमर्पण-सह-पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है." इससे पहले 13 अप्रैल को चार और 25 अप्रैल को एक नक्सली ने सरेंडर किया था.

हाल ही में कांकेर जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के मेंढरा के जंगल में बीएसएफ और पुलिस की टीम सर्चिंग प निकली थी. इसी दौरान जंगल में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवानों की तरफ से जवाबी फायरिंग करते ही नक्सली अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले. इस मुठभेड़ में एक जवान घायल हुआ था. एक महिला नक्सली गोली लगने के बाद घायल हुई थी. पकड़ी गई महिला नक्सली ने कई बड़े खुलासे किए थे. वह इनामी नक्सली की पत्नी थी.

Last Updated : Jun 3, 2023, 8:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details