सुकमा :नक्सल प्रभावित सुकमा में अपहरण किए गए सात ग्रामीणों को रिहा कर दिया है. नक्सलियों ने ग्रामीणों को अंतिम चेतावनी देकर छोड़ा है.
जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने ग्रामीणों पर मुखबिरी का आरोप लगाया था. इन सातों ग्रामीणों को रिहा करवाने के लिए आधा गांव नक्सलियों के पास पहुंचा था. तोलावर्ती इलाके में नक्सलियों ने इन्हें छोड़ने के लिए जन अदालत लगाई थी. जिसके बाद मंगलवार रात ग्रामीण सातों युवकों को छुड़ाकर कुंदेड़ गांव पहुंचे.
दरअसल, जगरगुंडा थाना क्षेत्र (Jagargunda Sukma) के कुंदेड़ गांव से नक्सलियों ने 7 ग्रामीणों का अपहरण कर (Naxalites kidnap 7 villagers) लिया था. सुकमा एसपी ने इसकी पुष्टि की थी. नक्सलियों की इस करतूत से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल था. जिसके बाद से ही ग्रामीणों ने नक्सलियों से सभी ग्रामीणों को सुरक्षित छोड़ने की अपील की थी. साथ ही इन 7 युवकों को नक्सलियों के चंगुल से छुड़ाने के लिए गांव के 34 ग्रामीण नक्सलियों से मिलने गए थे.