कांकेर: बैहासालेभाट SSB कैम्प के (Naxalites IED blast near SSB camp) पास नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है. सभी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं. अंतागढ़ SDOP अमर सिदार ने पुष्टि की है. एक के बाद एक दो सीरियल IED ब्लास्ट हुए. जिससे वहां हड़कंप मच गया. पहला ब्लास्ट सेंदरी बाहर नाला और दूसरा सूखा नाला के पास हुआ.
वहीं IED ब्लास्ट की जानकारी आर्मी के आला अधिकारियों को मिल गई है. मौके का मुआवना करने के लिए एसडीओपी समेत एसएसबी अधिकारी रवाना हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक रावघाट परियोजना (Rawghat Project Chhattisgarh) के तहत रेलवे ट्रैक निर्माण के सुरक्षा में जवान तैनात हैं.
रावघाट परियोजना को निशाना बनाने की कोशिश
नक्सलियों ने रावघाट में रेल ट्रैक निर्माण कार्य को निशाना बनाने के लिए सीरियल ब्लास्ट किया. नक्सली इस कार्य की सुरक्षा में लगे जवानों को निशाना बनाना चाहते थे. गनीमत रही कि इस ब्लास्ट में जवानों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा. रावघाट परियोजना के तहत चल रहे रेलवे ट्रैक निर्माण कार्य की सुरक्षा में एसएसबी के जवान लगे हुए हैं. जवानों की टुकड़ी निर्माण कार्य को सुरक्षा देने निकली थी. इस दौरान बेहा साल्हेभाट के नजदीक घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाकर एक के बाद एक दो आइईडी ब्लास्ट किये. पहला ब्लास्ट सेंदरी बहार नाला के पास हुआ जबकि दूसरा बलास्ट सूखा नाला के पास हुआ.