दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़: नारायणपुर में नक्सलियों ने बस्तर फाइटर्स में भर्ती अभियान का किया विरोध - Narayanpur Latest News

Naxalites dug road on Orchha Narayanpur: नारायणपुर में ओरछा मार्ग पर नक्सलियों ने सड़क खोद दी है. कई जगहों पर बैनर पोस्टर भी लगाए हैं. जानिए इन बैनर में क्या लिखा है.

Naxalites dug road on Orchha Narayanpur
नारायणपुर में नक्सलियों ने बस्तर फाइटर्स में भर्ती अभियान का किया विरोध

By

Published : Apr 11, 2022, 6:33 AM IST

Updated : Apr 11, 2022, 12:11 PM IST

नारायणपुर:छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले नारायणपुर के ओरछा रोड पर नक्सलियों ने बैनर टांगे हैं. कई जगहों पर सड़क भी काट दी गई है. बैनर में नक्सलियों ने बस्तर के युवाओं से बस्तर फाइटर्स में भर्ती ना होने की अपील की है. 9 जुलाई से 15 जुलाई को होने वाले बस्तर फाइटर्स भर्ती अभियान का विरोध करने के बारे में जिक्र किया है. (Banner against recruitment in Bastar Fighters )

बस्तर फाइटर्स में भर्ती अभियान के विरोध में बैनर: बीती रात ओरछा मुख्यालय के नजदीक नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की. मंडाली, बटूम के पास पहाड़ी मंदिर के नीचे मुख्य मार्ग को जगह-जगह काट दिया गया है. कई जगह पेड़ भी सड़क पर गिरा दिए गए. नक्सलियों ने बैनर लगाकर बस्तर फाइटर भर्ती का विरोध किया है. नक्सलियों ने बस्तर के युवाओं को संबोधित कर बैनर में लिखा है कि ' बस्तर फाइटर्स भर्ती अभियान का सभी युवा विरोध करें. इस मैसेज को हर घर तक पहुंचाना है. बस्तर फाइटर्स हमें मंजूर नहीं. बस्तर की जमीन हमारी है. इसे बचाना है'

नक्सलियों के नेलनार एरिया कमेटी ने आज ओरछा रोड में पेड़ गिराकर,सड़क को खोदकर लाल बैनर के तले बटूम के पास रोड बंद किया है. बैनर के माध्यम से नक्सलियों ने बस्तर फाइटर्स की भर्ती को बंद करने की बात कही है. माओवादियों ने कहा है कि, पूंजीपतियों के लोगों को उच्च स्तर की नौकरी दी जाती है. निचले तबके के युवाओं को मूर्ख बना कर उन्हें अपने ही मां-बाप,भाई के खिलाफ खड़े करवा कर नरसंहार जैसी घटनाओं को अंजाम देने के लिए बस्तर फाइटर्स में भर्ती किया जा रहा है.

दरसल नारायणपुर में नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा संभालने के लिए स्थानीय युवाओं की एक टीम बनाई गई थी. जिसका नाम DRG यानी 'डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड' रखा गया था. DRG के गठन के बाद बस्तर में पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ कई बड़ी सफलताएं भी मिली है. क्योंकि स्थानीय युवा यहां की भौगोलिक स्थिति से जल-जंगल-जमीन से भली भांति वाकिफ हैं. नारायणपुर के जिले में 300 स्थानीय युवाओं की भर्ती बस्तर फाइटर्स में की जा रही है. नारायणपुर जैसे धुर नक्सल प्रभावित इलाकों के अंदरूनी गांवों के स्थानीय युवा भी बस्तर फाइटर्स में भर्ती होने दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इन इलाकों से युवाओं की भर्ती होने से नक्सलियों की कमर टूटेगी. इस लिए अब लगातार नक्सली बैनर पोस्टर और प्रेस नोट जारी कर युवाओं को भर्ती होने से मना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- लोहरदगा में रामनवमी जुलूस पर पथराव-आगजनी, राजधानी एक्सप्रेस को भी बनाया निशाना, सांप्रदायिक हिंसा में 10 लोग घायल

एसपी टीम के साथ पहुंचे और यातायात व्यवस्था को किया बहाल:ओरछा के बटुमपारा और पहाड़ी मंदिर के पास नक्सलियों ने नारायणपुर-ओरछा मुख्य मार्ग की खुदाई करते हुए सड़क किनारे की पेड़ काटकर सड़क में लकड़ी और पोल डालकर बैनर लगाते हुए मार्ग अवरूद्ध कर दिया था. जिसके कारण ग्रामीण, मरीज और वाहन आदि आना जाना नहीं कर पा रहे थे. घटना की गंभीरता और क्षेत्र में नक्सलों की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए एसपी सदानंद कुमार स्वयं घटना स्थल पहुंचे. अपने टीम के साथ घटनास्थल के सभी पेड़, लकड़ी और बैनर को हटाया और खुदाई की गई सड़क को पाटकर नारायणपुर ओरछा मुख्य मार्ग को पुनः चालू कराते हुए यातायात व्यवस्था को बहाल कराया

Last Updated : Apr 11, 2022, 12:11 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details