कांकेर में नक्सलियों की खौफनाक साजिश नाकाम, एक साथ पांच आईईडी बरामद, मच सकती थी बड़ी तबाही - छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव
Naxalites conspiracy failed in Kanker कांकेर में नक्सलियों की खौफनाश साजिश को सुरक्षाबलों के जवानों ने फेल कर दिया है. यहां एक साथ पांच आईईडी बरामद की गई है. सुरक्षाबलों की टीम ने सभी विस्फोटकों को डिफ्यूज कर दिया है. Pipe bombs and IED planted by Maoists recovered
कांकेर: कांकेर में छत्तीसगढ़ चुनाव के पहले फेज के दौरान नक्सली हिंसा हुई थी. उसके बाद से यहां लगातार नक्सली दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. सोमवार को सुरक्षाबलों के जवानों ने एक साथ पांच आईईडी को बरामद किया है. माओवादियों ने सुरक्षाबलों और छत्तीसगढ़ पुलिस फोर्स के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए यह आईईडी प्लांट किया था.
कोयलीबेड़ा क्षेत्र से बरामद हुआ आईईडी: सुरक्षाबलों ने कोयलीबेड़ा के उलिया और माड़ पखांजूर इलाके से ये सारे आईईडी को बरामद किया है. यहां डीआरजी और बस्तर फाइटर के जवान सर्चिंग पर निकले थे. तभी नक्सलियों के लगाए IED पर जवानों की नजर पड़ी, जब जवानों ने इसकी पड़ताल की तो तीन पाइप बम और दो कुकर बम मिले. जवानों ने इसे तुरंत अपने कब्जे में लिया. उसके बाद बीडीएस की टीम ने इसे डिफ्यूज कर दिया.
सात नवंबर को भी कोयलीबेड़ा में हुई हिंसा: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान कोयलीबेड़ा इलाके में नक्सली हिंसा हुई थी. यहां नक्सलियों और सुरक्षाबल के जवानों के बीच फायरिंग हुई थी. इस फायरिंग के दौरान नक्सलियों की गोली से एक किसान घायल हो गया था. बाद में किसान डोगे राम तिम्माव ने रायपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
कांकेर का कोयलीबेड़ा नक्सली प्रभावित इलाका: कांकेर का कोयलीबेड़ा नक्सल प्रभावित इलाका है. यहां लगातार नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच संघर्ष की खबरें आती रहती है. कई बार इस इलाके में मुठभेड़ भी हुई है, लाल आतंक को हमेशा मुंह की खानी पड़ी है, फिर भी नक्सली इस इलाके में हिंसा फैलाने से बाज नहीं आते हैं. एक बार फिर नक्सलियों ने हिंसा फैलाने की कोशिश की थी, जिसे सुरक्षा बलों के बहादुर जवानों ने डिकोड कर लिया और नक्सलियों की प्लानिंग फेल हो गई.