बीजापुर:बीजापुर में सुरक्षाबल के जवानों के हाथ बड़ी सफलता लगी है. यहां जवानों ने एक नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया है. नक्सलियों के कैंप के आसपास जवानों को 21 प्रेशर आईईडी मिले, जिसे जवानों ने अपनी सूझबूझ से निष्क्रिय कर दिया है. ये कैंप नक्सलियों ने निर्माणाधीन सड़क के किनारे लगाया था. इस कैंप के बारे में पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली थी.
जवानों ने 21 प्रेशर आईईडी किया बरामद: सूचना के बाद जवानों ने सर्चिंग ऑपरेशन चलाया. ऑपरेशन के दौरान अलग-अलग स्थानों पर निर्माणाधीन सड़क के किनारे लगाए गए 21 प्रेशर आईईडी बरामद किए गए. इससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया. जब्त आईईडी का वजन 3 से 5 किलोग्राम के बीच था. नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से पेड़ों के पास जमीन के नीचे आईईडी रखा था. शनिवार को जब सुरक्षाकर्मी गश्त कर रहे थे. तभी गंगालूर पुलिस थाना क्षेत्र के पेद्दा कोरमा गांव के पास जंगल में एक नक्सली कैंप को जवानों ने देखा. कैंप से विस्फोटक सहित अन्य सामग्रियां बरामद की गई.