कांकेर:नक्सलियों ने मुठभेड़ में मारे गए नक्सली दर्शन पद्दा और जागेश को श्रद्धांजलि देने मंगलवार को कांकेर बंद का एलान किया है. नक्सलियों द्वारा बुलाए गए बंद का कांकेर के अंदरुनी क्षेत्रों में असर देखने को मिल रहा है. यहां यातायात भी एक दिन के लिए बंद हो गया है. भानुप्रतापपुर विधानसभा में उपचुनाव होना है. इस विधानसभा क्षेत्र के कई इलाके नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आते हैं. वर्तमान में नक्सली लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. अगर माओवादी इसी तरह सक्रिय रहे तो इसका असर उपचुनाव में भी दिख सकता है. फिलहाल प्रशासन ने क्षेत्रों में फोर्स बढ़ा दिया है. मतदान केन्द्रों में सुरक्षा बलों को भी तैनात कर दिया गया है ताकि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो सके. Naxalites called bandh in Kanker
बंद का अंदरूनी क्षेत्रों में दिख रहा असर: नक्सलियों द्वारा बुलाए गये बंद का ग्रामीण क्षेत्रों में असर देखने को मिल रहा है. कोयलीबेड़ा, पखांजूर, दुर्गुकोंदल क्षेत्र में टैक्सी, यात्री बस और ट्रकों के पहिये (passenger bus and trucks stopped) थम गए हैं. नक्सलियों द्वारा बंद के आह्नवान का असर माइनिंग खदानों में भी दिख रहा है. माइनिंग खदानों में लगे ट्रक भी बंद हैं. क्षेत्र में सभी व्यावसायिक दुकानें और बजार हाट भी बंद है. बड़गांव में तमाम व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं. kanker latest news