बालाघाट : मध्य प्रदेश के बालाघाट (Balaghat of Madhya Pradesh) में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी एक मिक्सर मशीन (Naxalites burnt vehicles in balagaht ) और दो ट्रेक्टरों को आग के हवाले कर दिया है.
जिले में 4 दिनों में नक्सलियो ने दो बड़ी वारदातें की हैं. 3 दिसंबर को लांजी थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण में लगे रोड रोलर को आग के हवाले कर दिया था. साथ ही बैनर पोस्टर लगाकर धमकी भरा संदेश दिया था. सोमवार शाम को एक बार फिर सड़क निर्माण में लगी एक मिक्सर मशीन सहित दो ट्रैक्टरों को जला दिया.
सड़क निर्माण में बाधा
हट्टा थाना क्षेत्र के किन्ही पुलिस चौकी क्षेत्र (police outpost of Hatta police station ) में बोदलझोला से बटकरी मार्ग पर 15 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था. निर्माण कार्य में लगे वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. अलग-अलग इलाकों में आगजनी की वारदातें करके नक्सली दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.