सुकमा:बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित सुकमा ज़िले में नक्सलियों ने एक बार फिर से उत्पात मचाया है. सुकमा जिले के पालामड़गु इलाके में नक्सलियों ने शनिवार रात मुखबिरी का आरोप लगाते हुए तीन व्यापारियों की लाठी डंडों से बेदम पिटाई कर दी. मारपीट के बाद तीनों व्यापारी दोरनापाल अस्पताल के लिए पैदल ही निकले हुए थे. इसी दौरान एक पिकअप वाहन को गुजरता देख व्यापारियों ने मदद मांगी. पिकअप में सवार होकर दोरनापाल अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने एक व्यापारी को मृत घोषित कर दिया. दो व्यापारी गंभीर घायल है. जिनका इलाज सुकमा जिले के दोरनापाल के अस्पताल में जारी है. नक्सलियों ने व्यापारियों से लूटपाट की, उनकी मोटसाइकिल भी आग के हवाले कर दिया.
ये है घटना:दोरनापाल से तीन व्यापारी पालामड़गु इलाके में किराना व अन्य सामग्री लेकर व्यापार करने पहुंचे थे. पालामड़गु के अंतिम गांव कुमापारा में पहले से ग्रामीण वेशभूषा में मौजूद नक्सलियों ने तीनों व्यापारियों का रास्ता रोका. तीनों पर पुलिस तक सामान पहुंचाने का आरोप लगाकर लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया. पिटाई के बाद नक्सलियों ने उनकी मोटरसाइकिल में भी आग लगा दी. पिटाई के बाद गंभीर घायल तीनों व्यापारी किसी तरह दोरनापाल अस्पताल पहुंचे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही एक व्यापारी की मौत हो चुकी थी. नक्सलियों ने जिन तीन व्यापारियों की पिटाई की उनमें प्रधान सुनानी, गोपाल बघेल व प्रदीप बघेल थे. प्रदीप बघेल की रास्ते में मौत हो गई.