नारायणपुर :नक्सलियों ने जिले में दो अलग अलग जगह बैनर पोस्टर और पर्चे फेक कर चेतावनी दी है.इसमें विकासखंड ओरछा के सप्ताहिक बाजार में नक्सलियों ने पर्चे फेंके. जिसमें छोटेडोंगर के सरपंच हरिमाझी, बैदराज और कोमल मांझी को गलती स्वीकार नहीं करने पर नेता सागर साहू के जैसे जान मारने की धमकी नक्सलियों के पूर्वी बस्तर डिविजन कमेटी ने दी हैं. शनिवार को पोस्टर बैनर जारी कर नक्सलियों ने यह धमकी जारी की है.
ग्रामीण जनप्रतिनिधियों को भी धमकी : नारायणपुर विकासखंड के जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर ग्राम बोरंड में सोलर वाटर टैंक पर नक्सलियों ने बैनर चस्पा किया है. इस बैनर में नक्लियों ने सरपंच सचिव और अन्य नेताओं को चेतावनी दी है. उन्हें सदा जीवन जीने की हिदायत दी गई है. यह पर्चे और बैनर नक्सलियों के नेलनार एरिया कमेटी के समदू के नाम से चस्पा किए गए हैं. ये पूरा मामला कुकड़ाझोर थाना क्षेत्र का है जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाकर दी अंतिम चेतावनी :नारायणपुर नक्सल प्रभावित जिला है जिले में नक्सलियों के आतंक का असर जगह जगह देखने को मिल रहा है.नक्सली बैनर पोस्टर लगाकर क्षेत्र में नक्सली दहशत बनाए रखने और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में रखते है. छोटेडोंगर में भाजपा नेता सागर साहू की हत्या कर दी गई थी. इस हत्या की जिम्मेदारी नक्सलियों ने ली थी.