रायपुर: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार को नक्सलियों ने एक बड़ा आईईडी ब्लास्ट किया. घटना में 10 जवान सहित एक बस का ड्रइवर शहीद हो गए . इस घटना के बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया. पीएम मोदी से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटना की निंदा की और जवानों के लिए शोक व्यक्त किया. गुरुवार को दरभा डिविजन कमेटी ने एक प्रेस नोट जारी किया है. नोट में नक्सल संगठन पीएलजीए के घटना की जिम्मेदारी लेने की बात कही गई है. इसके साथ ही प्रेस नोट में युवाओं और पुलिस से भी अपील की गई है.
Dantewada Naxal Attack: नक्सल संगठन पीएलजीए ने ली दंतेवाड़ा हमले की जिम्मेदारी - नक्सल संगठन पीएलजीए
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार को नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया. नक्सलियों ने घात लगाकर डीआरजी के जवानों से भरी मिनी बस को अपना निशाना बनाया. घटना में 10 जवान सहित एक बस चलक शहीद हुए. अब इस घटना की जिम्मेदारी नक्सल संगठन पीएलजीए ने ली है. दरभा डिविजन कमेटी ने प्रेस नोट जारी करके ये दावा किया है.
यह भी पढ़ें: दंतेवाड़ा नक्सली हमला...खौफनाक मंजर की रुला देने वाली तस्वीरें
पीएलजीए ने ये लिखा:प्रेस नोट में लिखा गया है कि अरनपुर का ये हमला सरकार की तरफ से उन पर की जा रही कार्रवाई का ही जवाब है. केंद्र सरकार बस्तर के प्राकृतिक संसाधनों को विदेशी कार्पोरेट घरानों के हाथ में देना चाहती है. सरकार ने लाखों की संख्या में अलग अलग किस्म के सैनिक और अर्द्ध सैनिक बल, NSG, DRG, कोबरा जैसे कमांडो फोर्सेस को तैनात कर दिया है. सरकार ने बस्तर को एक सैनिक छावनी के रूप में तब्दील कर दिया है. फोर्सेस के लोग जनता पर अत्याचार कर रहे हैं. दिन रात अलग अलग तरीकों के ड्रोन हेलिकाप्टरों से निगरानी रखते हुए जनता पर हवाई हमला कर रही है. प्रेस नोट में दरभा डिविजन कमेटी ने पुलिस से जनता के साथ रहने की अपील की है. वहीं युवाओं से भी अपील की गई है कि वे पुलिस विभाग में ना जाकर किसी भी दूसरे विभाग में सम्मानजनक नौकरी करें.