दंतेवाड़ा: सीआरपीएफ के जवानों ने घेराबंदी कर एक लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. दंतेवाड़ा जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत यह कामयाबी मिली है. मुखबिर की सूचना पर अरनपुर थाना क्षेत्र के मासापारा के जंगलों में सीआरपीएफ की टीम ने दबिश दी थी. जिसके बाद वहां से पुलिस ने नक्सली मंडावी मासा को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि इस इलाके में 6 वर्दीधारी नक्सली घूम रहे हैं. इस सूचना पर कार्रवाई के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली है.
पूछताछ में बताया कि जनमलेशिया कमांडर है
सीआरपीएफ टीम को कोण्डापारा से अरनपुर, भीमापारा में एरिया डोमिनेशन के लिए भेजा गया था. सीआरपीएफ जवानों को देखकर एक संदिग्ध व्यक्ति जंगलों की ओर भागने लगा. जिसे सीआरपीएफ 231 बटालियन के जवानों ने घेराबंदी कर पकड़ा. जब संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका नाम मंडावी मासा है और वह जनमलेशिया कमांडर है.