बस्तर: बस्तर संभाग में साल 2021 में हुए अपराध, कानून व्यवस्था की स्थिति, नक्सल विरोधी अभियान सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर बस्तर आईजी सुन्दराज पी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सालभर का आंकड़ा भी जारी किया. आंकड़ों के मुताबिक साल 2020 के मुकाबले 2021 में नक्सलियों का आतंक बस्तर में कम हुआ है. 2021 में कई नक्सलियों ने लोन वर्राटू अभियान के तहत आत्मसमर्पण भी (Naxalite battered by Lone Varratu campaign in Bastar) किया है. कुल 550 नक्सलियों ने बीते साल सरेंडर किया है.
बस्तर में लाल आतंक को लगा झटका
बस्तर आईजी सुंदर राज पी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि साल 2021 में नक्सल विरोधी अभियान के साथ-साथ विकास कार्यों को लेकर 14 नवीन सुरक्षा कैंप संभाग में स्थापित किया गया है.
- बस्तर संभाग के अंतर्गत नक्सली हिंसा संबंधी अपराधों में 28 फीसदी की कमी आई है.
- साल 2021 में पुलिस और नक्सलियों के बीच 74 मुठभेड़ हुई. जिनमें 51 नक्सली मारे गए हैं. तो वहीं 46 सुरक्षाबल के जवान शहीद हुए हैं.
- 2021 में 550 नक्सलियों ने सरेंडर किया है.
- 487 नक्सलियों को सुरक्षाबल के जवानों ने गिरफ्तार किया है.
- नक्सलियों के कब्जे से 77 हथियार बरामद किए गए हैं.
- 169 आईईडी पुलिस ने नक्सलियों के कब्जे से बरामद किया है.
- 2021 में नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाते हुए 34 आम नागरिकों को मौत के घाट उतारा
- वर्ष 2021 में कुल 226 नक्सल अपराध बस्तर संभाग में दर्ज किए गए.