बीजापुर : बीजापुर और सुकमा जिले में नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए इलाके में फिर से एक बार वाहन को आग के हवाले कर दिया है. दूर संचार के कार्य मे लगे मजदूरों के साथ नक्सलियों ने मारपीट भी की है. सुकमा जिले के कोण्टा थाना के गांव बंडा के पास नक्सलियों ने बोलेरो वाहन को आग लगाई. नक्सली आगजनी कर भागने में सफल हो गए. वहीं आगजनी के बाद दूरसंचार केबल के काम मे लगे मजदूरों के साथ नक्सलियों ने बेरहमी से मारपीट की है.
बीएसएनएल की टीम के खिलाफ नक्सली : सूत्रों के अनुसार पुलिस के मना करने के बाद भी बीएसएनल की टीम और ठेकेदार काम देखने के लिए मौके पर पहुंचे थे. वहीं बीजापुर जिले के उसूर विकासखंड के पोषणपल्ली में नक्सलियों ने एक जेसीबी को आग के हवाले कर दिया है. हालांकि इसकी अभी आधिकारीक पुष्टि नहीं हुई है. बहराल सुकमा जिले में दूरसंचार विभाग के कार्य में लगे मजदूरों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- बीजापुर में वांटेड नक्सली गिरफ्तार
पुलिस कर रही मामले में पूछताछ : पुलिस की टीम वारदात की जानकारी लेने के लिए मजदूर से पूछताछ करने अस्पताल पहुंची है. वहीं मौक़े लिए भी पुलिस बल रवाना हो चुकी है. आपको बता दें कि 28 फरवरी को ही बीजापुर जिले में पुलिस ने पुलिस पार्टी पर हमला हत्या जैसी घटना को अंजाम देने वाले नक्सली को गिरफ्तार किया है. वहीं बुधवार को नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए सुकमा और बीजापुर में घटना को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें-बीजापुर में बड़ी नक्सली साजिश हुई फेल, सीआरपीएफ कैंप के पास से चार किलो का आईईडी बरामद, सुरक्षाबलों ने आईईडी किया निष्क्रिय
बैकफुट पर नक्सली : बीजापुर में सुरक्षाबलों ने कई बार बड़ी नक्सली वारदात को नाकाम किया है. सुरक्षाबलों ने कई बार नक्सली इलाकों से आईईडी बरामद कर इसे डिफ्यूज किया. इसी क्षेत्र में आवापल्ली और उसूर मार्ग पर सीआरपीएफ की टीम ने आईईडी को बरामद किया था. जिसे बरामद करने के बाद डिफ्यूज किया गया. इस आईईडी को डिफ्यूज करने के बाद नक्सलियों के हौंसले पूरी तरह से पस्त हैं. इसलिए इस तरह की वारदातें करते हैं