नारायणपुर: Naxalite incident in Narayanpur नारायणपुर में सुरक्षा में तैनात जवान का रायफल लेकर नक्सली फरार हो गए हैं. जवान ओरछा बाजार स्थल में तैनात था. इस दौरान सीएएफ जवान को चकमा देकर नक्सली जवान का रायफल लेकर फरार हो गए. पूरा मामला ओरछा थाना से 200 मीटर दूर का है. पुष्पकर शर्मा अतरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर नक्सल ऑपरेशन ने घटना की पुष्टि की है. Naxalites ran after snatching constables rifle
क्या है पूरा मामला:नारायणपुर के ओरछा थाना में तैनात जवान गस्त के लिए आज रवाना हुए थे. वापसी में ओरछा थाना से लगभग 200 मीटर दूरी पर बुधवार को साप्ताहिक बाजार लगता है. बाजार में सीएएफ 16वीं बटालियन का जवान भी गया था. इसी बीच नक्सली एसएलआर राइफल लेकर फरार हो गए. नक्सलियों के द्वारा जवान का राइफल लेकर फरार होने की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.Narayanpur crime news
यह भी पढ़ें:नारायणपुर के नक्सल क्षेत्र की महिलाओं को खाद्य प्रसंस्करण इकाई से मिला रोजगार
जवान को बातचीत में उलझा कर दिया चकमा: हेम सागर सिद्धार अतरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि "सीएएफ 16वीं वाहिनी और जिला बल की संयुक्त टीम नक्सल गस्त सर्चिंग हेतु ग्राम गुदड़ी रवाना हुई थी. वापसी के दौरान ओरछा बाजार स्थल के पास ग्रामीण वेशभूषा में नक्सल स्मॉल एक्शन टीम के दो से तीन नक्सली जवान के पास आये. जवान को बातचीत में उलझा कर नक्सली राइफल छीन कर भाग गए.
ग्रामीणों की मौजूदगी के चलते नहीं की फायरिंग: जवान के पास में अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति और बाजार का दिन होने कारण अन्य जवान फायर नहीं कर पाये. जिससे मौका पाकर नक्सली भागने में कामयाब हो गये. घटना की सूचना के बाद तत्काल सर्चिंग हेतु डीआरजी एवं सीएएफ को रवाना किया गया है. सुरक्षा बलों की सर्चिंग अभी जारी है.