दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Naxalite incident in Kanker: कांकेर में आईईडी ब्लास्ट, एक ग्रामीण की मौत, एक घायल - इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस

कांकेर में भैंसगांव के पास बुधवार की सुबह नक्सलियों के लगाए गए आईईडी की चपेट में अचानक से दो ग्रामीण आ गए. विस्फोट में एक ग्रामीण की मौत हो गई तो वहीं दूसरा घायल हो गया. घटना के बाद नक्सलियों की खोजबीन के लिए पुलिस पूरे इलाके में तलाशी अभियान चला रही है. हालांकि दोपहर तक पुलिस के हाथ कोई कामयाबी नहीं लग पाई है. search for naxalites

villager died in Kanker IED blast
कांकेर में आईईडी ब्लास्ट

By

Published : Mar 8, 2023, 4:04 PM IST

कांकेर:पुलिस की ओर से चलाए जा रहे आपरेशन से बौखलाए नक्सली अपने वजूद को बचाए रखने के लिए छिटपुट घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसी ही एक घटना में बुधवार को एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया है. दरअसल, नक्सलियों ने एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) लगा रखा था, जिसमें धमाका होने से ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की उम्र 27 साल बताई जा रही है.

धमाके की चपेट में आए थे दो लोग:कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया कि "प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घटना कोरर थाना क्षेत्र के भैंसगांव के पास सुबह हुई. दो लोग गलती से नक्सलियों की ओर से लगाए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस की चपेट में आ गए. विस्फोट में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को मामूली चोट आई है. मृतक की पहचान बीरेश मंडावी के रूप में की गई है. वहीं घायल का नाम खिलेश कोर्राम है."

यह भी पढ़ें- IED Blast Bijapur: बीजापुर IED ब्लास्ट में सीआरपीएफ एएसआई घायल

इलाके में शुरू किया गया तलाशी अभियान:पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया कि "नक्सलियों को पता लगाने के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है." दरअसल, पुलिस की क्षेत्र में बढ़ती गश्त और सख्ती से नक्सली डरे हुए हैं, जिसे दूर करने के लिए छिटपुट घटना को अंजाम देकर उपस्थिति दर्ज कराते हैं. हालांकि उनके हर हमले का पुलिस बल की ओर से मुंहतोड़ जवाब भी मिलता है.

क्या होता है आईईडी और नक्सली क्यों करते है इसका इस्तेमाल:इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) एक कामचलाऊ बम होता है. इसका इस्तेमाल आतंकी और नक्सली बड़े पैमाने पर करते हैं. इसमें ब्लास्ट होते ही मौके पर तुरंत ही आग लग जाती है, क्योंकि ये विसफोटक पदार्थों से ही बने होते हैं. इसे नक्सली पुलिस या सेना की मौजूदगी वाले इलाकों में सड़क किनारे लगाते हैं, ताकि इस पर पैर पड़ते ही या गाड़ी चढ़ते ही ब्लास्ट हो जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details