बस्तर में पहले फेज के चुनाव में नक्सली हिंसा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर और सुकमा में मुठभेड़, दंतेवाड़ा में आईईडी बरामद - छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान
बस्तर में फहले फेज के चुनाव में नक्सली हिंसा हुई है. यहां के कांकेर , नारायणपुर, बीजापुर और सुकमा में एनकाउंटर हुआ है. जबकि दंतेवाड़ा मे आईडी बरामद किया गया है. कांकेर एनकाउंटर में एक किसान को पेट में गोली लगी है. जबकि बीजापुर एनकाउंटर में दो से नक्सलियों के मारे जाने का दावा सुरक्षाबलों ने किया है
बस्तर: कांकेर, नारायणपुर और दंतेवाड़ा में भी नक्सली हिंसा हुई है. कांकेर के बांदे के माड़पखांजूर तथा उलिया जंगल में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है. करीब आधे घंटे तक फायरिंग हुई. जिसके बाद नक्सली फरार हो गए. मुठभेड़ में एक किसान को पेट में गोली लगी है. किसान खेत में मवेशी चराने गया था. तभी उसे गोली लगी. घटना स्थल से एक 47 हथियार बरामद किया गया है. कई नक्सलियों के ढेर होने की खबर भी आ रही है.
नारायणपुर के ओरक्षा में एनकाउंटर: नारायणपुर के ओरक्षा के तादुर में एसटीएफ और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. यहां गुदड़ी के इलाके में नक्सल हिंसा हुई है. यहां नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग गए.
दंतेवाड़ा में आईईडी बरामद: दंतेवाड़ा विधानसभा चुनाव के तहत अरनपुर थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ जवानों ने सर्चिंग के दौरान दो आईईडी बरामद किया है. इस तरह यहां नक्सली साजिश नाकाम हुई है.
बीजापुर के गंगालूर में नक्सलियों से एनकाउंटर: बीजापुर के गंगालूर में नक्सलियों के साथ एनकाउंटर हुआ है. सीआरपीएफ 85 बटालियन के साथ एनकाउंटर हुआ है. करीब दो से तीन नक्सलियों के मारे जाने का दावा सुरक्षाबल के जवान कर रहे हैं. मौके पर खून के धब्बे देखे गए हैं. यहां एरिया डॉमिनेशन पर सुरक्षाबलों की टीम निकली थी.
सुकमा में तीन नक्सली घटनाएं हुई: सुकमा में सबसे ज्यादा नक्सली घटनाएं हुई है. यहां सुबह सात बजे एक आईईडी विस्फोट हुआ. उसके बाद बांदे इलाके में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. एक बार फिर सुकमा के ताड़मेटला और दुलेड के बीच सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर हुआ है. सीआरपीएफ के कोबरा कमांडों के साथ यह एनकाउंटर चल रही है. मीनपा में पोलिंग पार्टी को सुरक्षा देने के लिए जंगलों में तैनात थे सुरक्षाबल के जवान तभी नक्सलियों की तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई. लगभग 20 मिनट तक यह एनकाउंटर हुआ है. कुछ जवानों के घायल होने की खबर है. लेकिन इस घटना की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
बांदे मुठभेड़ पर सुकमा पुलिस ने जारी किया बयान: सुकमा पुलिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि अभी हालात नियंत्रण में हैं.
"आज सुबह बांदा मतदान केंद्र से करीब 2 किलोमीटर दूर बाहरी घेरे में तैनात डीआरजी जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और 10 मिनट बाद नक्सलियों की ओर से गोलीबारी बंद हो गई. सभी जवान सुरक्षित हैं और मतदान जारी है"- सुकमा पुलिस
IED Blast In Chhattisgarh सुकमा में आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ कमांडो घायल
चुनाव को लेकर बस्तर में सुरक्षा सख्त: बस्तर में कड़ी सुरक्षा के बीच चुनाव कराए जा रहे हैं. यहां करीब 40 हजार सुरक्षाबलों के जवानों की तैनाती की गई है. पोलिंग पार्टी की सुरक्षा के साथ साथ पोलिंग सेंटर पर भी सुरक्षा के सख्त इंतजाम है. थ्री लेयर सुरक्षा सिस्टम को यहां लागू किया गया है. डीआरजी, बस्तरिया फाइटर्स, पैरामिलिट्री फोर्स और सीएएफ के जवानों की तैनाती की गई है. बस्तर आईजी और तमाम पुलिस के अधिकारी खुद सभी सुरक्षा इंतजामों पर नजर रख रहे हैं.