बीजापुर में नोट चेंज करते नक्सली सहयोगी गिरफ्तार बीजापुर : दो हजार के नोट बंद करने के ऐलान के बाद एक बार फिर बैंकों में लोग दो हजार का नोट जमा करवाने के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में बीजापुर पुलिस ने दो संदिग्धों को दो हजार के 6 लाख रुपए के साथ दबोचा है. इनके बैग की तलाशी लेने पर पुलिस को नक्सली संगठन के पर्चे भी मिले हैं. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
कैसे पकड़ाए आरोपी : जिले के महादेव घाट में डयूटी पर तैनात डीआरजी सयुंक्त बल ने बाइक पर सवार गजेंद्र माड़वी और लक्ष्मण कुंजाम की तलाशी ली. इन दोनों के पास एक काले रंग का बैग था. जिसमें 2 हजार के तीन बंडल नोट थे. इन नोटों के साथ अलग-अलग बैंकों के 11 पासबुक भी मिले. पुलिस को नोट और पासबुक मिलने पर संदेह हुआ.लिहाजा बैग को अच्छे से खंगाला गया.जिसमें नक्सली संगठन से जुड़े हुए पर्चे मिले.इसके बाद पुलिस ने नोट के बारे में जानकारी चाही.लेकिन दोनों के पास नोटों को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली.
ये भी पढ़ें-कवासी लखमा के साथ ही रमन सिंह का भी हो नार्को टेस्ट: भूपेश बघेल
Jhiram Attack Anniversary: शहीदों को याद कर कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली
Kaam Ki Khabar: दुर्ग से रायपुर जाने वाले सड़क यात्री ध्यान दें !
''हम नक्सलियों की सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं ताकि उनकी गैरकानूनी गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके. इसी कड़ी में हमें सूचना मिली थी कि 2 संदिग्ध बाइक पर सवार होकर आ रहे हैं. दोनों बाइक सवार गजेंद्र माड़वी और लक्ष्मण कुंजाम को हमने मोबाइल चेक पोस्ट पर पकड़ा. दोनों के पास से 6 लाख रुपए और नक्सली संगठन का पर्चा मिला है.''-अंजनेय वार्ष्णेय,बीजापुर एसपी
किसके थे पैसे : गजेंद्र माड़वी से बरामद रकम के सबंध में बारिकी से पूछताछ करने पर उसने अपना मुंह खोला. गजेंद्र ने बताया कि ये सारे नोट उसे प्लाटून नम्बर 10 के कमांडर मल्लेश ने दिए हैं. मल्लेश ने 8 लाख रुपए देकर उसके पहचान वालों के खातों में जमा करने के लिए कहा था. जिसे वो लोग जमा करने के लिए बीजापुर आए थे. जिसमें से लक्ष्मण कुंजाम के खाते में 98 हजार और गजेंद्र ने अपने खाते में 88 हजार रुपए जमा किए. बाकी की रकम को अगले दिन जमा करने की तैयारी थी.लिहाजा ये लोग रेखापल्ली की ओर जा रहे थे. लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गए.