गुमला :झारखंडपुलिस नेएसजेजेएम (झांगुर गुट) के एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली मुनीफ अंसारी (Naxalite Munif Ansari) लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र के अरु का रहने वाला है निवासी. मुनीफ के कार से पुलिस ने AK-56 के अलावा कई सामान बरामद किया है. लोहरदगा मुख्यपथ पर स्थित घाघरा महदनिया के पास वाहन चेकिंग अभियान (Vehicle Checking Campaign) के दौरान मुनीफ की गिरफ्तार हुई है. वहीं अभियान के दौरान तीन नक्सली भागने में सफल रहे.
पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि नक्सली रामदेव उड़ाओ अपने तीन अन्य हथियारबंद साथियों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए घाघरा आने वाला है, जिसके बाद पुलिस ने घाघरा-लोहरदगा मुख्य पथ पर स्थित घाघरा के महदनिया के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान एक कार तेज गति से घाघरा की ओर आते दिखाई दी, जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक कार घुमाकर भागने लगा, जिसके बाद पुलिस ने कार को घेर लिया. पुलिस के कार के पास पहुंचने से पहले चार व्यक्ति उतरकर भागने लगा, जिसमें से एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया, वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर तीन लोग भागने में सफल रहा.
पढ़ें :वित्तीय वर्ष 2020-21 में 12 सरकारी बैंकों में ₹81,921 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी : आरटीआई