सुकमा: बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा जिले में नक्सली मोर्चे पर तैनात सुरक्षाबल के जवानों को एक बड़ी सफलता मिली है. सुकमा पुलिस ने 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. सोमवार को मामले का खुलासा करते पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में से एक के ऊपर छत्तीसगढ़ सरकार ने 1 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है.
पुलिन ने 3 नक्सलियों को घेराबंदी करके पकड़ा:सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि "सुकमा जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना टोंडामरका और एलमागुंडा क्षेत्र में मिली थी. इसके बाद कोबरा 208 और जिला बल की संयुक्त टीम को सर्चिंग के लिए एलमागुंडा क्षेत्र में रवाना किया गया. यहां टीम ने एलमागुण्डा और टोंडामरका के जंगल से 3 नक्सली आरोपियों को घेराबंदी करके धर दबोचा. वहीं अन्य 1 नक्सली को पिड़मेल के जंगल से सीआरपीएफ 150वीं बटालियन ने गिरफ्तार किया है.