दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बस्तर में भारत बंद के दौरान नक्सलियों का तांडव, दंतेवाड़ा और बीजापुर में माओवादियों की प्लानिंग फेल - Bharat Bandh in Bastar

Naxal violence during Bharat Bandh नक्सलियों के बुलाए भारत बंद के दौरान बस्तर में माओवादियों ने जमकर उत्पात मचाया. बंद के दौरान बीजापुर में माओवादियों के लगाए लैंडमाइन की चपेट में आने से जवान जख्मी हो गया. बंद के चलते बस्तर से बाहर जाने वाली और बस्तर आने वाली सभी यात्री बसों नहीं चली. बसों और गाड़ियों के नहीं चलने से मुसाफिरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

naxal violence during bharat bandh in bastar
बस्तर में भारत बंद के दौरान नक्सलियों का तांडव

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 22, 2023, 9:52 PM IST

Updated : Dec 23, 2023, 6:45 AM IST

बस्तर में भारत बंद के दौरान नक्सलियों का तांडव

जगदलपुर: नक्सलियों के बुलाए भारत बंद के दौरान बीजापुर से लेकर सुकमा तक में यात्री बसों के पहिए थम गए. बीजापुर मेंं माओवादियों के लगाए लैंडमाइन की जद में आने से एक डीआरजी का जवान जख्मी हो गया. घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भारत बंद के दौरान सुबह से ही नक्सलियों ने सुकमा से लेकर बीजापुर, दंतेवाड़ा से लेकर चिंतलनार तक पेड़ों को काट कर सड़क जाम कर दिया. नक्सलियों के डर के चलते यात्री बसों के पहिए भी थमे रहे. धुर नक्सल प्रभावित इलाकों में जहां बंद का असर दिखा वहीं कई जगहों पर बंद का मिला जुला असर भी रहा.

दंतेवाड़ा में दो आईईडी बरामद:बंद के दौरान दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने पांच पांच किलो के दो आईईडी को बरामद किया है. सुरक्षा बलों के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने आईईडी को प्लांट किया था. सीआरपीएफ कैंप मालेवाही एवं बोदली के मध्य घोटिया मोड़ के पास नक्सलियों द्वारा आईईडी लगाई गई थी.

बीजापुर में पांच किलो का आईईडी बरामद:भारत बंद के दौरान नक्सलियों ने बस्तर में तांडव मचाने की पूरी कोशिश की. बीजापुर के तिमापुर में सड़क से 20 मीटर की दूरी पर पांच किलो का आईईडी मिला. जिसे सीआरपीएफ की टीम ने डिफ्यूज कर दिया. इसके अलावा बीजापुर के पोटेनर के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें तीन माओवादियों के घायल होने की बात सामने आ रही है. जबकि आईईडी विस्फोट में एक डीआरजी का जवान घायल हो गया.

पेड़ों को काटकर किया सड़क जाम: दंतेवाड़ा के बारसूर पल्ली मार्ग को माओवादियों ने पेड़ों को काटकर सड़क पर रख दिया. नक्सलियों ने तीन किलोमीटर तक मालेवाही में बैनर पोस्टर से सड़कों को पाट दिया था. पेड़ों के काटे जाने से और माओवादियों के भय से नारायणपुर ओरछा मार्ग पूरे दिन बंद रहा. बंद को सफल बनाने के लिए नक्सली पूरे बस्तर संभाग में गुरवार से ही सक्रिय थे.

बसों और गाड़ियों में लगाई आग:सुकमा के नेशनल हाइवे नंबर 30 पर माओवादियों ने भारी उत्पात मचाया. नक्सलियों ने यहां सड़क से गुजर रहे दो बड़े वाहनों को आग के हवाले कर दिया. हाइवे पर आगजनी की घटना से डरे यात्री बसों के मालिकों ने पूरे दिन गाड़ियों को बस स्टैंड में ही खड़ा रहा. आम आदमी की लड़ाई लडने का दावा करने वाले माओवादियों की इस हरकत से सबसे ज्यादा तकलीफ आम आदमी को ही भुगतनी पड़ी. सुकमा में नक्सलियों ने यात्री वाहन को रुकवाकर मुसाफिरों से मारपीट भी की. नक्सलियों ने मुसाफिरों से पैसे और मोबाइल भी लूट लिए. बीजापुर में माओवादियों ने तांडव मचाते हुए बस को आग के हवाले कर दिया.

बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, IED विस्फोट में डीआरजी जवान घायल
नक्सलियों के भारत बंद का असर नहीं, 5 किलो के IED को फोर्स ने किया निष्क्रिय, चप्पे चप्पे पर तैनात पुलिस बल
कांकेर में मोस्ट वांटेड नक्सली गिरफ्तार, बड़ी वारदातों में थे शामिल
Last Updated : Dec 23, 2023, 6:45 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details