दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ : सुकमा में डेढ़ घंटे चली मुठभेड़, मारा गया एक नक्सली - पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है. कई नक्सलियों के घायल होने या मारे जाने की आशंका है.

Naxal
Naxal

By

Published : Jul 25, 2021, 11:41 AM IST

सुकमा :पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि राज्य की राजधानी रायपुर से लगभग 400 किलोमीटर दूर चिंतागुफा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिनपा गांव के पास जंगल में तड़के उस समय मुठभेड़ हुई, जब सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम तलाश अभियान पर निकली थी.

जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद यह अभियान शुरू किया. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ करीब डेढ़ घंटे तक चली जिसके बाद नक्सली जंगल में भाग निकले.

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : कुलगाम एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, तलाशी अभियान जारी

उन्होंने बताया कि बाद में मौके से एक नक्सली का शव बरामद किया गया. अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल पर मिले खून के धब्बों से संकेत मिला है कि मुठभेड़ में कई अन्य नक्सली या तो घायल हुए या मारे गए हैं. लेकिन उनके साथी उन्हें ले जाने में कामयाब रहे. उन्होंने बताया कि इलाके में अभी भी तलाश अभियान जारी है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details