रायपुर :छत्तीसगढ़ के सुकमा-दंतेवाड़ा के सरहदी इलाके से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. यहां सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इसकी पुष्टि सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने की है. इस मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया गया है.
छत्तीसगढ़: सुकमा में मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
09:07 January 30
सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने की पुष्टि
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह करीब 6.45 बजे कोबरा 201 बटालियन व डीआरजी की संयुक्त दल अंदरुनी इलाकों में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों को सुरक्षा देने के लिए रवाना किया गया था. इसी बीच चिंतलनार के तिम्मापुरम के जंगल में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद मोर्चा संभालते हुए जवानों ने भी नक्सलियों पर जवाबी फायरिंग शुरू कर दी.
बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है. मुठभेड़ खत्म होने के बाद घटनास्थल से वर्दी पहने हुए एक नक्सली का शव मिला और हथियार भी बरामद किए गए. साथ ही सुरक्षा बलों ने और कई नक्सलियों को मारने का भी दावा किया है. इधर, मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगलों का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए है.
मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबल अभी भी मौके पर मौजूद हैं और इलाके में जगह-जगह दबिश दे रहे हैं. इलाके में अभी भी नक्सलियों के मौजूद होने की आशंका है. पुलिस ने बताया कि इसके साथ ही पिछले दो हफ्तों में राज्य के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच पांच अलग-अलग मुठभेड़ों में सात उग्रवादी मारे जा चुके हैं.