बीजापुर :छत्तीसगढ़ के बीजापुर में रविवार देर रात को नक्सलियों ने कुटरू थाना क्षेत्र के दरभा कैम्प पर हमला कर दिया. नक्सलियों ने कैंप पर 10 से ज्यादा BGL (बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) दागे. वहीं, जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की और करीब आधे घंटे तक मुठभेड़ चली. इस मुठभेड़ में चार जवान घायल हो गए हैं. इनमें से प्रधान आरक्षक टुकेश्वर ध्रुव और प्रधान आरक्षक जितेंद्र मंडा को रायपुर रेफर किया गया है. जबकि दो जवानों को उपचार के लिए बीजापुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, कुटरू इलाके के दरभा में CAF 4 बटालियन का कैंप लगा है. यह इलाका पूरी तरह से नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. बताया जा रहा है कि देर रात को नक्सलियों ने पुलिस कैंप को घेर लिया और फायरिंग शुरू कर दी. जवानों के कैंप पर नक्सली लगातार BGL दागते रहे. वहीं, गोलियों की आवाज सुनकर बैरक में सोए जवान भी जग गए और फायरिंग शुरू कर दी.