रायपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर सुरक्षा बलों के एक बस को मंगलवार को उड़ा दिया. इस हमले में पांच जवान शहीद हो गए, जबकि 14 घायल हुए हैं.
बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि नारायणपुर जिले के धौड़ाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत कन्हरगांव-कड़ेनार मार्ग पर नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर सुरक्षा बलों की बस को उड़ा दिया है. हमले में वाहन चालक समेत पांच जवान शहीद हो गए, जबकि 19 अन्य घायल हो गए. घायलों में सात की हालत गंभीर बताई जा रही है.
शहीद होने वाले जवान
- प्रधान आरक्षक पवन मंडावी
- प्रधान आरक्षक जयलाल उइके
- आरक्षक केवक सलाम
- आरक्षक चालक करन देहरी
- सहायक आरक्षक विजय पटेल
कब हुआ हमला
स्पेशल डीजी अशोक जुनेजा ने बताया कि दंतेवाड़ा-नारायणपुर में एक नक्सली विरोध अभियान चल रहा था. सभी पार्टी सकुशल अपने कैंप पर लौट गए थे.
शाम 4:15 बजे डीआरजी की पार्टी नारायणपुर कैंप की तरफ वापस जा रही थी. रास्ते में कडेनार और कन्हारगांव के बीच तीन किलोमीटर दूर एक पुलिया है. यहां तीन ब्लास्ट हुए.
ब्लास्ट में जवानों से भरी बस चपेट में आ गई. हमला इतना जोरदार था कि बस के परखच्चे उड़ गए. बस सीधे पुल के नीचे जा गिरी. हमले में तीन जवान मौके पर ही शहीद हो गए. हमले में घायल दो और जवानों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. तीन जवानों की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायल सात जवानों को रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त सुरक्षा बल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया तथा घायलों को वहां से निकाला गया. घायलों को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा जा रहा है.
बस्तर रेंज के आईजी ने बताया कि सभी DRG (District Reserve Guard) जवान कडेनार इलाके में सर्चिंग के बाद वापस लौट रहे थे. तभी नक्सलियों ने कच्ची सड़क में यह ब्लास्ट किया है. नक्सलियो ने ब्लास्ट के लिए 50 किलो से ज्यादा बारूद का इस्तेमाल किया है. ब्लास्ट हुए जगह पर 4 फिट गड्ढा होने के साथ बस के परखच्चे उड़ गए हैं.