नयी दिल्ली:छत्तीसगढ़ में डीआरजी के जवानों पर हुए नक्सली हमले को लेकर कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस नक्सली हमले में परिवार के किसी सदस्य को खोने के दर्द को समझती है और छत्तीसगढ़ में पार्टी की सरकार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगी. छत्तीसगढ़ के नक्सल गढ़ बस्तर से कांग्रेस के लोकसभा सदस्य दीपक बैज ने ईटीवी को बताया कि 2013 के झीरम घाटी नक्सली हमले में पूरे शीर्ष राज्य कांग्रेस नेतृत्व का सफाया हो गया था.
उन्होंने कहा कि बुधवार को नक्सली हमले में शहीद हुए 10 जवानों और एक ड्राइवर के परिजनों का दर्द हम समझते हैं. राज्य सरकार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगी. 2013 में जगदलपुर के झीरम घाटी इलाके में एक घातक नक्सली हमले में शीर्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री वीसी शुक्ला, नक्सल विरोधी आंदोलन सलवा जुडूम के नेता महेंद्र कर्मा और राज्य इकाई के प्रमुख नंद कुमार पटेल सहित 25 लोगों की मौत हो गई थी. तब आदिवासी राज्य में बीजेपी सत्ता में थी.
बैज ने कहा कि 2013 में, हमारी परिवर्तन यात्राएं पूरे राज्य में चल रही थीं. बस्तर क्षेत्र में नक्सलवाद चरम पर था. मुख्य सड़क से जंगलों के अंदर एक किमी का सफर करना भी मुश्किल था. रमन सिंह के नेतृत्व वाली तत्कालीन भाजपा सरकार ने हमारी यात्रा की सुरक्षा वापस ले ली थी, जिसके कारण यह हमला हुआ था. बैज ने कहा कि भाजपा शासन के दौरान, आदिवासियों को फर्जी मामलों में जेल में डाल दिया गया था, नक्सलियों के फर्जी आत्मसमर्पण आयोजित किए गए थे और फर्जी मुठभेड़ें होती थीं.
उन्होंने कहा कि नक्सली हमले एक नियमित विशेषता थी. लेकिन 2018 में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से चीजें बेहतर हुई हैं. लोकसभा सदस्य ने आगे कहा कि भूपेश बघेल सरकार नक्सलवाद के खतरे से निपटने के लिए त्रिस्तरीय रणनीति अपना रही है. हमने मुख्यमंत्री से नक्सलियों के खिलाफ फर्जी मुठभेड़ों को रोकने का आग्रह किया. एक-दो मामलों को छोड़ दें तो न कोई फर्जी मुठभेड़ हुई है और न ही फर्जी मामलों में जेल में डाला गया है.