दिल्ली

delhi

'जोगीरा सारा रा रा' की स्टार कास्ट पहुंची लखनऊ, फिल्म में 'जोगी प्रताप' के रोल में जलवा बिखेरते दिखेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

By

Published : May 27, 2023, 7:30 AM IST

Updated : May 27, 2023, 8:11 PM IST

राजधानी में शुक्रवार को 'जोगीरा सारा रा रा' फिल्म के प्रचार के लिए अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी एवं अभिनेत्री निक्की तम्बोली लखनऊ पहुंचे.

Etv Bharat
Etv Bharat

जानकारी साझा करते अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी .

लखनऊ : राजधानी में शुक्रवार को 'जोगीरा सारा रा रा' फिल्म की स्टार कास्ट नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी एवं निक्की तम्बोली अपनी फिल्म के प्रचार के लिए पहुंचे. फिल्म के बारे में प्रेस वार्ता में बात करते हुए अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने कहा,"‘जोगीरा सारा रा रा’ यह वास्तव में मेरे लिए बहुत अलग फिल्म है. फिल्म में कैरेक्टर का नाम 'जोगी प्रताप' है. यह फिल्म बहुत हल्की-फुल्की और मनोरंजक है. यह एक काॅमेडी फिल्म है, जिसे पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस फिल्म को देखने के बाद आपको बिल्कुल भी अफसोस नहीं होगा. फिल्म में कहीं भी कोई भी कॉन्ट्रोवर्सी या फिर विवाद वाले सीन नहीं हैं." उन्होंने कहा कि 'आज 26 मई को रिलीज होने वाली यह फिल्म एक ऐसे जोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने-अपने परिवारों के दबाव के बावजूद किसी बंधन में नहीं बंधने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं.'

युवा कलाकारों से सीखता हूं : नवाज


अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 'मुझे अच्छा लगता है कि जब युवा पीढ़ी के कलाकार के साथ काम करने का अवसर मिलता है, क्योंकि हर किसी के अंदर कोई न कोई टैलेंट छिपा होता है. हर किसी को हर कुछ नहीं आता है. ऐसे में जब नये युवा हमारे साथ काम करते हैं तो हमें बहुत कुछ उनसे सीखने का अवसर प्राप्त होता है और सीखने की कोई उम्र नहीं होती है. अगर मुझे किसी जूनियर से कुछ सीखने को मिलता है तो मैं सीखता हूं.'

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का अभिनय

'नवाज के साथ काम कर मिला अच्छा एक्सपीरियंस'

इस दौरान अभिनेत्री निक्की तम्बोली ने कहा कि “फिल्म की शूटिंग की प्रक्रिया मेरे लिए एक सुखद यात्रा रही है. मुझे लगता है कि फिल्म के सेट पर यह बहुत महत्वपूर्ण है. मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर खुश हूं. इसके अलावा नवाज के साथ फिल्म का अच्छा एक्सपीरियंस मिला है."

फिल्म के प्रचार के लिए लखनऊ पहुंचे कलाकार

अलग अंदाज में दिखेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी बहुत ही अलग अंदाज में दिख रहे हैं. नवाज की फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ कॉमेडी से भरपूर है. फिल्म में नवाज एक जुगाड़ू व्यक्ति के रोल में हैं और उनके कैरेक्टर का नाम जोगी प्रताप है. इस फिल्म में नवाज कहते नजर आते हैं 'जोगी का जुगाड़ कभी फेल नहीं होता'. नवाज की ये कॉमेडी फिल्म धमाल मचाने वाली है. इस फिल्म में नेहा शर्मा काफी चंचल लड़की के रोल में नजर आ रही हैं. फिल्म में देखा जा सकता है कि नेहा शर्मा नवाजुद्दीन से शादी करने के लिए पीछे पड़ी हैं, जबकि नवाजुद्दीन उतना ही पीछे हट रहे हैं. कुशन नंदी के द्वारा डायरेक्टर 'जोगीरा सारा रा रा' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी 'जोगी प्रताप' के रोल में जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे. इसके साथ नेहा शर्मा 'डिंपल' के किरदार में दिखेंगी. इन दोनों के अलावा फिल्म में संजय मिश्रा और महाअक्षय चक्रवर्ती, जरीना वहाब भी अपने काम दर्शकों को एंटरटेन करने वाले हैं. संगीत तनिष्क बागची, मीत ब्रदर्स और हितेश मोदार का है.


फिल्म में जलवा बिखेरते दिखेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी (फाइल फोटो)

बीएनए भी पहुंचे फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी

फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लखनऊ में जहां एक्टिंग की शिक्षा ली यानी कि भारतेन्दु नाटक एकेडमी (बीएनए) भी पहुंचे और वहां पर मौजूद बच्चों के साथ खूब इंजॉय किया. साथ ही उनके साथ सेल्फी ली और उनसे बातचीत भी की. अपनी अपकमिंग फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा रा' के प्रचार के लिए राजधानी आए. इस दौरान जब उन्हें भारतेन्दु नाटक एकेडमी में आने के लिए कहा गया तो अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी उस आग्रह को टाल नहीं पाए. बीएनए से जुड़ी यादों को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि 'मुझे मेरे दोस्तों ने ही हीरो बना दिया. जब मैं यहां पर पढ़ाई करता था, उस समय मैं क्लास बंक करने से कभी पीछे नहीं हटता था. मेरा चेहरा कोई हीरो बनने लायक नहीं था. एक साधारण सा व्यक्ति था, लेकिन मुझे मेरे दोस्तों ने ही हीरो बना दिया और उन्हीं के कहने पर ही आज मैं इस मुकाम पर हूं. इस दौरान उन्होंने राज बिसारिया के अनुशासन का जिक्र किया. नवाज ने कहा कि उनकी सख्ती और अनुशासन ने ही मुझे इस मुकाम पर पहुंचाया है.'

यह भी पढ़ें : जानिए कौन है पांच लाख का इनामी बदन सिंह बद्दो, शराब की तस्करी से रखा था जरायम की दुनिया में कदम

Last Updated : May 27, 2023, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details