नई दिल्ली : राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवल किशोर ने कहा कि बिहार चुनाव को लेकर जो चुनाव प्रचार चल रहा है, उसमें महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने केवल जनहित से जुड़े मुद्दों पर बात की है और जनता के हित से जुड़े मुद्दों को उठाया है.
नवल किशोर ने कहा कि सभी रैलियों में तेजस्वी ने रोजगार, सिंचाई, कमाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, किसानों के मुद्दों को उठाया है. उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया है कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी, तो इन दिशाओं में बड़ा परिवर्तन होगा. इनको दुरुस्त किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि तेजस्वी की हर रैली में भारी भीड़ जुट रही है. भारी संख्या में लोग उनको सुनने आते हैं, जो जन समर्थन राजद को चुनावी सभाओं में मिल रहा है उससे भी बड़ा समर्थन जनता का चुनाव में मिलेगा.