दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नवाब मलिक ने दायर की ईडी के खिलाफ याचिका - नवाब मलिक याचिका

महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय(ED) द्वारा उनके खिलाफ दर्ज धन शोधन मामले को मुंबई उच्च न्यायालय में चुनौती दी है. इस याचिका में कहा गया है की ईडी द्वारा की गई उनकी गिरफ्तारी अवैध थी.

Nawab Malik file petition
नवाब मलिक याचिका

By

Published : Mar 1, 2022, 2:24 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय(ED) द्वारा उनके खिलाफ दर्ज धन शोधन मामले को मुंबई उच्च न्यायालय में चुनौती(nawab malik petition against ED) दी है. मलिक ने रश्मीकांत एंड पार्टनर्स के जरिए दायर याचिका में यह बात कही है कि ईडी ने उनके खिलाफ अवैध रूप से अपराध दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें-पीएमएलए अदालत ने कहा, नवाब मलिक के खिलाफ आरोप सही प्रतीत हो रहे हैं

इस याचिका में उन्होंने मांग की है कि ईडी द्वारा दायर मामले को रद्द किया जाए. नवाब ने याचिका में कहा कि ईडी द्वारा की गई गिरफ्तारी अवैध थी. इसके साथ ही यह भी आरोप लगाया गया है कि मुंबई सत्र न्यायालय की पीएमएलए(PMLA) अदालत ने मलिक को बिना अधिकार क्षेत्र के हिरासत में रखने का आदेश पारित किया. याचिका पर इसी हफ्ते सुनवाई होने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details