मुंबई :राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अध्यक्ष शरद पवार की तबीयत खराब होने की जानकारी मिली है. खबर के अनुसार उनके पेट में दर्द की शिकायत मिलने के बाद उन्हें 31 मार्च को मुंबई स्थित ब्रिज कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. एनसीपी नेता नवाब मलिक ने इस बात की जानकारी दी है.
शरद पवार को पेट दर्द की शिकायत, 31 मार्च को होंगे भर्ती - शरद पवार ब्रिज कैंडी अस्पताल
एनसीपी नेता ने जानकारी दी कि जांच के बाद शरद पवार घर लौट आए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि शरद पवार को 31 मार्च को हॉस्पिटल में भर्ती होने की डॉक्टरों ने सलाह दी गई है. भर्ती होने के बाद शरद पवार की एंडोस्कोपी और सर्जरी की जाएगी.
![शरद पवार को पेट दर्द की शिकायत, 31 मार्च को होंगे भर्ती sharad-pawar to be hospitalised due to pain in abdomen](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11199696-thumbnail-3x2-pawar.jpg)
शरद पवार को पेट दर्द की शिकायत
उन्होंने बताया कि पेट में दर्द की शिकायत के चलते शरद पवार ब्रिज कैंडी अस्पताल गए थे. जांच के दौरान पता चला कि उनको गॉल ब्लैडर में समस्या है.
एनसीपी नेता ने जानकारी दी कि जांच के बाद शरद पवार घर लौट आए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि शरद पवार को 31 मार्च को हॉस्पिटल में भर्ती होने की डॉक्टरों ने सलाह दी गई है. भर्ती होने के बाद उनकी एंडोस्कोपी और सर्जरी की जाएगी.