दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NCB officer Bar License : नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई - समीर वानखेड़े के पास बार लाइसेंस

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक और एनसीबी (nawab malik vs ncb) के बीच का टकराव एक बार फिर सामने आया है. ताजा घटनाक्रम में मलिक ने एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के पास बार लाइसेंस (Nawab Malik wankhede bar licence) होने की बात कही है.

nawab malik
नवाब मलिक

By

Published : Jan 3, 2022, 4:58 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 6:02 PM IST

मुंबई :महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ने एक पत्र लिखा है. उन्होंने एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ शिकायत (NCB officer Sameer Wankhede) की है.

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने सीबीआईटी और सीमा शुल्क के सतर्कता विभाग (Vigilance department of CBIT and Customs) को लिखे पत्र में कहा है कि एनसीबी अधिकारी वानखेड़े के पास गत लगभग 23 साल से बार का लाइसेंस है.

वानखेड़े के खिलाफ शिकायत संबंधी मलिक का पत्र (पेज-1)

नवाब मलिक का दावा है कि 29 अक्टूबर, 1997 से अब तक एक परमिट रूम और बार लाइसेंस है.

वानखेड़े के खिलाफ शिकायत पत्र में नवाब मलिक ने सवाल किया, 'क्या केंद्र सरकार का कर्मचारी अपने नाम पर परमिट रूम और बार लाइसेंस रखने और संचालित करने का पात्र है ? कृपया प्रशासनिक कदाचार (administrative misconducts) के तथ्यों पर ध्यान दें... और मामले की उचित जांच करें.'

वानखेड़े के खिलाफ शिकायत संबंधी मलिक का पत्र (पेज-2)

बता दें कि नवाब मलिक वानखेड़े पर पहले भी कई गंभीर आरोप लगा चुके हैं. वानखेड़े पर शादी छिपाने और गलत सर्टिफिकेट का प्रयोग कर सरकारी नौकरी हासिल करने जैसे आरोप लगे हैं. ईटीवी भारत ने मलिक से वानखेड़े के साथ टकराव को लेकर गत 11 नवंबर को बात की थी.

यह भी पढ़ें- जुल्म और अन्याय के खिलाफ है मेरी लड़ाई : नवाब मलिक

ईटीवी भारत से नवाब मलिक ने कहा था कि उनकी लड़ाई अहंकार के खिलाफ नहीं बल्कि जुल्म और अन्याय के खिलाफ है. मैं यह लड़ाई उन लोगों के लिए लड़ रहा हूं, जो प्रताड़ित हैं, जिन्हें फंसाया जा रहा है, बेगुनाहों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है.' उन्होंने कहा कि जब उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी तो लड़ाई खत्म हो जाएगी.

वानखेड़े और मलिक के टकराव से जुड़ी अन्य खबरें-

विगत 27 अक्टूबर, 2021 को मलिक ने नवाब मलिक की शादी पर चौंकाने वाला दावा किया था. नवाब मलिक (Nawab Malik) ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के 'निकाह' की कथित तस्वीरें ट्वीट की थी.

यह भी पढ़ें-वानखेड़े की शादी पर नवाब मलिक का सनसनीखेज दावा, बयानबाजी रोकने को हाईकोर्ट में पीआईएल

मलिक का दावा है कि समीर वानखेड़े की पहली शादी डॉ शबाना कुरैशी के साथ हुई है. मलिक ने वानखेड़े के निकाह के दावे के समर्थन में निकाहनामा भी ट्वीट किया है. राकांपा नेता नवाब मलिक इससे पहले वानखेड़े के जन्म प्रमाण पत्र को लेकर भी दावे कर चुके हैं.

गौरतलब है कि मंगलवार को मलिक ने कथित तौर से एक एनसीबी अधिकारी से प्राप्त पत्र को शेयर कर दावा किया था कि वानखेड़े ने नियमों का उल्लंघन किया है. मलिक का दावा है कि पैसे उगाही के लिए लोगों को झूठे मामलों में फंसाया गया है.

इसी बीच एनसीबी ने 26 अक्टूबर, 2021 को प्राप्त गुमनाम पत्र की जांच से इनकार कर दिया था. मलिक ने कहा था कि उन्होंने पत्र एनसीबी महानिदेशक एसएन प्रधान को भेजा है. नवाब मलिक ने कहा था कि एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े (NCB officer Sameer Wankhede) मुंबई और ठाणे में दो निजी लोगों के माध्यम से कुछ लोगों के मोबाइल फोन अवैध रूप से इंटरसेप्ट कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-NCB ने कहा- नवाब मलिक के भेजे गुमनाम पत्र की जांच नहीं होगी

हालांकि, NCB ने केंद्रीय सतर्कता आयोग के दिशा-निर्देशों के आधार पर कहा था कि नवाब मलिक के पत्र के आधार पर 'कोई कार्रवाई नहीं' की जाएगी.

यह भी पढ़ें-नवाब मलिक का वानखेड़े पर गंभीर आरोप, कहा- मोबाइल फोन का अवैध इंटरसेप्शन करा रहे

बता दें कि मलिक ने पहले भी वानखेड़े पर अपनी सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए फर्जी जन्म प्रमाण पत्र का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था. उन्होंने ट्विटर पर वानखेड़े का जन्म प्रमाण पत्र साझा करते हुए कहा था, 'समीर दाऊद वानखेड़े के फर्जीवाड़े की शुरुआत यहीं से हुई थी.'

यह भी पढ़ें-नवाब मलिक के आरोपों पर समीर वानखेड़े की पत्नी का पलटवार, कहा- जलाकर मारने की मिल रहीं धमकियां

हालांकि, मलिक के आरोपों के बाद वानखेड़े ने कहा था कि वह मलिक से कानूनी रूप से लड़ेंगे. वानखेड़े ने कहा था कि सभी आरोप झूठे हैं और उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा था कि वह अपने खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए तैयार हैं.

(एएनआई)

Last Updated : Jan 3, 2022, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details