दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नवाब मलिक का दावा, 'आर्यन को किडनैप कर क्रूज पर ले जाया गया, मामले में भाजपा नेता शामिल'

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि आर्यन को किडनैपिंग करने के उद्देश्य से क्रूज पर ले जाया गया था. इसमें समीर वानखड़े के करीबी भाजपा नेता मोहित कंबोज की भूमिका थी. आर्यन को किडनैप कर दोनों फिरौती वसूल करना चाहते थे.

नवाब मलिक
नवाब मलिक

By

Published : Nov 7, 2021, 12:35 PM IST

Updated : Nov 7, 2021, 7:34 PM IST

मुबई:कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्स केस मामले में एनसीपी नेता नवाब मलिक का एनसीबी अधिकारी समीर वानखड़े पर आरोप लगाने का सिलसिला लगातार जारी है. महाराष्ट्र सरकार के प्रवक्ता नवाब मलिक ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एनसीबी अधिकारी समीर वानखड़े और भाजपा नेता मोहित कंबोज पर ड्रग्स का धंधा चलाने और शाहरुख के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स के मामले में फंसाकर 25 करोड़ रुपये की उगाही करने का आरोप लगाया है.

नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा कि आर्यन को किडनैपिंग करने के उद्देश्य से ही क्रूज पर ले जाया गया था. इसमें समीर वानखड़े के करीबी भाजपा नेता मोहित कंबोज की भूमिका थी. आर्यन को किडनैप कर दोनों फिरौती वसूल करना चाहते थे.

नवाब मलिक ने इस मामले में सबूत के तौर पर वीडियो जारी करने की भी बात कही. प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवाब मलिक ने कहा कि कोर्ट की कार्यवाही से स्पष्ट है कि आर्यन खान खुद कोई टिकट लेकर क्रूज पर नहीं गए थे, उन्हें ले जाया गया था. एनसीपी नेता ने शनिवार को भाजपा नेता मोहित कंबोज के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनसीपी नेताओं पर आरोप लगाने के बाद उन पर पलटवार करते हुए कहा कि मोहित कंबोज के समीर वानखड़े से करीबी रिश्तें हैं.

समीर वानखड़े मुंबई में ड्रग्स बेचने का काम करते हैं और फिल्म जगत के लोगों को ड्र्ग्स के मामले में फंसा कर उनसे अवैध वसूली करते हैं. महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी प्रवक्ता मलिक ने मोहित कंबोज पर 1,100 करोड़ के बैंक धोखाधड़ी का भी आरोप लगाया.

नवाब मलिक ने दो पत्रकारों के भी नाम लिए ये हैं राजकुमार बजाज और प्रदीप नांबियार. मलिक ने कहा कि मैं किसी पत्रकार को बदनाम नहीं करना चाहता हूं, लेकिन मेरा आरोप है कि ये भी समीर वानखेड़े से मिले हुए हैं. इन लोगों ने मुंबई को पाताल लोक बना दिया है. वे इसे 'उड़ता महाराष्ट्र' बनाना चाहते हैं. मलिक ने वानखेड़े, वीवी सिंह, आशीष रंजन और वानखेड़े के एक ड्राइवर को मुख्य गैंग बताया है.

मलिक ने विजय पगारे नाम के एक नए गवाह का नाम लिया. उन्होंने कहा कि पगारे पिछले सात महीने से ललित होटल में रुका हुआ था. वहां पर मनीष और विलास भानुशाली आते थे. सैम डिसूजा भी आते थे. लड़कियां भी आती थीं. वहां पर ड्रग्स का सेवन होता था. पैसों का लेन-देने होता था. योजना के अनुसार हमारे साथी मंत्री असलम शेख को भी फंसाने की साजिश थी.

इधर एक अन्य बयान में गवाह पगारे ने मलिक की बातों को ही दोहराया है. उसने कहा कि सुनील पाटिल ने भानुशाली को बताया कि ड्रग्स मामले में बड़ा गेम चल रहा है.

ये पढ़ें:'राकांपा नेताओं का करीबी सहयोगी क्रूज मादक पदार्थ मामले का सरगना'

इस बीच नवाब मलिक के खिलाफ समीर वानखड़े के पिता ध्यानदेव वानखड़े ने बॉम्बे हाईकोर्ट में 1.25 करोड़ के मानहानि का मुकदमा किया है. मानहानि केस में समीर के पिता ने नवाब मलिक पर परिवार के लोगों के चरित्र को खराब करने, समीर पर अवैध उगाही का आरोप लगाने और समीर के चरित्र को मीडिया के सामने गलत ढंग से पेश करने का आरोप लगाया है.

ध्यानदेव वानखड़े ने परिवार के खिलाफ नवाब मलिक के बयान को सोशल मीडिया सहित मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म से भी हटाने की मांग की है. समीर वानखेड़े के पिता का कहना है कि मेरा बेटा नवाब मलिक के दामाद समीर खान के खिलाफ जांच कर रहा था. इसी वजह से नवाब मलिक समीर वानखड़े और मेरे परिवार पर बदले की भावना से प्रेरित होकर आरोप लगा रहे हैं. हाल ही में एनसीबी ने क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान के खिलाफ जारी जांच सहित 6 अन्य मामले की जांच से समीर वानखड़े को हटा दिया गया है.

आर्यन खान मामले में जांच से तथ्य सामने आएंगे : महाराष्ट्र के गृहमंत्री

महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने पुणे में कहा कि आर्यन खान मामले में जांच से तथ्य सामने आएंगे. उन्होंने कहा कि सुनील पाटिल राकांपा (NCP) का कार्यकर्ता नहीं है.

Last Updated : Nov 7, 2021, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details