दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'तौकते' की चपेट में ONGC जहाज, 34 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने ली जानकारी - CYCLONE TAUKTAE

भारतीय नौसेना ने अरब सागर में आए चक्रवातीय तूफान 'तौकते' के कारण समुद्र में अनियंत्रित होकर बहे एक बार्ज पर सवार 184 लोगों को बचा लिया है. बता दें कि दो अन्य बार्ज और एक ऑयल रिग पर मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं.अरब सागर से 34 लोगों की मृत्यु हो गई है जिनमें 16 शव बरामद किए गए हैं. पीएम मोदी ने रेस्क्यू के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली है.

नौसेना ने 184 लोगों को बचाया
नौसेना ने 184 लोगों को बचाया

By

Published : May 19, 2021, 12:14 PM IST

Updated : May 19, 2021, 5:18 PM IST

मुंबई : नौसेना की ओर से बुधवार को बताया गया कि बेहद खराब मौसम से जूझते हुए जवानों ने बार्ज पी 305 पर मौजूद 273 लोगों में से अब तक 184 को बचा लिया है. उन्होंने बताया कि दो अन्य बार्ज और एक ऑयल रिग पर मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ओएनजीसी बजरा (बार्ज) पर फंसे कर्मियों को बचाने के लिए चलाए जा रहे अभियान का जायजा लेने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से बात की है.

मुंबई तट पर बार्ज P305 के डूबने के बाद अरब सागर से 34 लोगों की मृत्यु हो गई है जिनमें 16 शव बरामद किए गए हैं. अब तक 184 लोगों को बचाया गया है. बचाव कार्य जारी है.
नौसेना ने 184 लोगों को बचाया

बता दें चक्रवात ताकौते के गुजरात तट से टकराने से कुछ घंटे पहले मुंबई के पास अरब सागर में फंस गए थे. नौसेना के एक प्रवक्ता ने बताया बुधवार सुबह तक, पी305 पर मौजूद 184 कर्मियों को बचा लिया गया है.

आईएनएस कोच्चि और आईएनएस कोलकाता इन लोगों को लेकर मुंबई बंदरगाह लौट रहे हैं. प्रवक्ता ने कहा, आईएनएस तेग, आईएनएस बेतवा, आईएनएस ब्यास, पी81 विमान और हेलीकॉप्टरों की मदद से तलाश एवं बचाव अभियान जारी है. नौसेना और तटरक्षक बल ने बार्ज जीएएल कन्स्ट्रक्टर में मौजूद 137 लोगों को मंगलवार तक बचा लिया था.

अधिकारियों ने बताया कि बार्ज एसएस-3 पर मौजूद 196 लोग और ऑयल रिग सागर भूषण पर मौजूद 101 लोग सुरक्षित हैं. ओएनजीसी और एससीआई के पोतों के जरिए इन्हें तट तक सुरक्षित लाया जा रहा है. बचाव एवं राहत कार्यों में मदद के लिए क्षेत्र में आईएनएस तलवार भी तैनात है. नौसेना के एक अधिकारी ने बताया कि 707 कर्मियों को ले जा रहे तीन बार्ज और एक ऑयल रिग सोमवार को समुद्र में फंस गए थे. इनमें 273 लोगों को ले जा रहा 'पी305' बार्ज , 137 कर्मियों को ले जा रहा जीएएल कंस्ट्रक्टर और एसएस-3 बार्ज शामिल है, जिसमें 196 कर्मी मौजूद थे. साथ ही 'सागर भूषण' ऑयल रिग भी समुद्र में फंस गया था, जिसमें 101 कर्मी मौजूद थे.

पढ़ें : चक्रवात तौकते: नौसेना ने तूफान में फंसे बार्ज P305 पर सवार 146 लोगों को बचाया

नौसेना के उप प्रमुख वाइस एडमिरल मुरलीधर सदाशिव पवार ने कहा कि यह बीते चार दशक में सर्वाधिक चुनौतीपूर्ण तलाश एवं बचाव अभियान है.

Last Updated : May 19, 2021, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details