मुंबई: भारतीय नौसेना ने अरब सागर में आए चक्रवातीय तूफान 'तौकते' के कारण समुद्र में अनियंत्रित होकर बहे एक बार्ज पर सवार 146 लोगों को बचा लिया है और बाकियों की तलाश अभी जारी है. एक अधिकारी ने बताया कि नौसेना ने बचाव कार्य के लिए मंगलवार सुबह पी-81 को तैनात किया था. यह खोज एवं बचाव कार्यों के लिए नौसेना का एक बहुमिशन समुद्री गश्ती विमान है.
इस मामले में नौसेना उप प्रमुख मुरलीधर सदासिव पवार ने कहा है, 'यह पिछले 4 दशकों में मेरे द्वारा देखे गए सबसे चुनौतीपूर्ण सर्च और बचाव कार्यों में से एक है. 4 आईएनएस साइट पर हैं, मुख्य कार्रवाई एफकॉन्स बार्ज पी 305 से 261 लोगों को खोजने और बचाने से संबंधित है, जो कल मुंबई से लगभग 60 किमी दूर डूब गए थे.'
इससे पहले, सोमवार को निर्माण कम्पनी 'एफकान्स' के बंबई हाई तेल क्षेत्र में अपतटीय उत्खनन के लिए तैनात दो बजरे लंगर से खिसक गए और वे समुद्र में अनियंत्रित होकर बहने लगे थे, जिसकी जानकारी मिलने के बाद नौसेना ने तीन फ्रंटलाइन युद्धपोत तैनात किए थे. इन दो बार्ज पर 410 लोग सवार थे.