दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चक्रवात तौकते: नौसेना ने तूफान में फंसे बार्ज P305 पर सवार 146 लोगों को बचाया

इससे पहले, सोमवार को निर्माण कम्पनी 'एफकान्स' के बंबई हाई तेल क्षेत्र में अपतटीय उत्खनन के लिए तैनात दो बार्ज अनियंत्रित होकर बहने लगे थे, जिसकी जानकारी मिलने के बाद नौसेना ने तीन फ्रंटलाइन युद्धपोत तैनात किए थे. इन दो बार्ज पर 410 लोग सवार थे.

तूफान में फंसे बार्जP305 पर सवार लोगों को नौसेना ने बचाया
तूफान में फंसे बार्जP305 पर सवार लोगों को नौसेना ने बचाया

By

Published : May 18, 2021, 10:27 AM IST

Updated : May 18, 2021, 4:08 PM IST

मुंबई: भारतीय नौसेना ने अरब सागर में आए चक्रवातीय तूफान 'तौकते' के कारण समुद्र में अनियंत्रित होकर बहे एक बार्ज पर सवार 146 लोगों को बचा लिया है और बाकियों की तलाश अभी जारी है. एक अधिकारी ने बताया कि नौसेना ने बचाव कार्य के लिए मंगलवार सुबह पी-81 को तैनात किया था. यह खोज एवं बचाव कार्यों के लिए नौसेना का एक बहुमिशन समुद्री गश्ती विमान है.

इस मामले में नौसेना उप प्रमुख मुरलीधर सदासिव पवार ने कहा है, 'यह पिछले 4 दशकों में मेरे द्वारा देखे गए सबसे चुनौतीपूर्ण सर्च और बचाव कार्यों में से एक है. 4 आईएनएस साइट पर हैं, मुख्य कार्रवाई एफकॉन्स बार्ज पी 305 से 261 लोगों को खोजने और बचाने से संबंधित है, जो कल मुंबई से लगभग 60 किमी दूर डूब गए थे.'

तूफान में फंसे बार्जP305 पर सवार लोगों को नौसेना ने बचाया

इससे पहले, सोमवार को निर्माण कम्पनी 'एफकान्स' के बंबई हाई तेल क्षेत्र में अपतटीय उत्खनन के लिए तैनात दो बजरे लंगर से खिसक गए और वे समुद्र में अनियंत्रित होकर बहने लगे थे, जिसकी जानकारी मिलने के बाद नौसेना ने तीन फ्रंटलाइन युद्धपोत तैनात किए थे. इन दो बार्ज पर 410 लोग सवार थे.

इन दो बार्ज की मदद के लिए आईएनएस कोलकाता, आईएनएस कोच्चि और आईएनएस तलवार को तैनात किया गया था. नौसेना के एक प्रवक्ता ने आज कहा कि समुद्र में बार्ज पी305 से बेहद चुनौतीपूर्ण स्थिति में कुल 146 लोगों को बचाया गया है. उन्होंने बताया कि अन्य लोगों को बचाने के लिए खोज एवं बचाव (एसएआर) अभियान पूरी रात जारी था.

पढ़ें:कई हिस्सों में भारी बारिश, कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान तौकते

उन्होंने कहा कि वहीं, एक अन्य घटना में आईएनएस कोलकाता ने पोत वर प्रभा के टलाइफ राफ्टट से भी दो लोगों को बचाया और पी305 के चालक दल के सदस्यों को बचाने के लिए आइएनएस कोच्चि के साथ खोज एवं बचाव कार्य में जुट गया.

Last Updated : May 18, 2021, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details