दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नौसेना ने बांध के जलाशय से तीन शव निकाले, परिवारों को सौंपे - drowned youth in kerala

वायालार बांध (Vayalar Dam) में डूबे तमिलनाडु के तीन किशोरों के शव भारतीय नौसेना ने निकाल लिए. सोमवार को जलाशय में नहाते समय ये लोग डूब गए थे.

तीन शव निकाले
तीन शव निकाले

By

Published : Sep 28, 2021, 9:26 PM IST

पलक्कड़ (केरल) : वायालार बांध में डूबे तमिलनाडु के तीन किशोरों के शवों को भारतीय नौसेना ने निकाल लिया. शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पूर्णेश्वरण, एंटो काई और संजय कृष्णन 27 सितंबर को जलाशय में डूब गये थे. तीनों की उम्र 16 साल थी. वे अपने दोस्तों के साथ जलाशय में नहाने गये थे. पुलिस ने कहा, 'नौसेना की टीम की मदद से शव निकाले गये एवं अंत्यपरीक्षण के बाद उन्हें उनके परिवारों को सौंप दिया गया.'

पढ़ें- केरल : पम्पा नदी में नहाते समय डूबे तीन युवक

इस बीच नौसेना ने कहा कि पलक्कड़ के जिलाधिकारी के सहायता अनुरोध पर तैनात की गयी उसकी गोताखोर टीम ने बांध से दो किशोरों के शव निकाले. उसने एक बयान में कहा, 'आज तड़के एक शव उतराता नजर आया. तीनों किशोर तमिलनाडु के रहने वाले थे और वे 27 सितंबर को डूब गये...'

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details