दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नौसेना को पहला निर्देशित प्रक्षेपास्त्र विध्वंसक पी15बी पोत मिला

नौसेना की ताकत और बढ़ गई है, उसे प्रक्षेपास्त्र विध्वंसक 'पी15बी' मिल गया है. ये प्रक्षेपास्त्र विध्वंसक अपने डेक से ही विमानरोधी प्रक्षेपास्त्र को दाग सकता है.

साभार नौसेना ट्वीटर अकाउंट
साभार नौसेना ट्वीटर अकाउंट

By

Published : Oct 31, 2021, 2:15 AM IST

नई दिल्ली : नौसेना ने गुरुवार को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड से पहला निर्देशित प्रक्षेपास्त्र विध्वंसक 'पी15बी' (P15B) प्राप्त किया. एक आधिकारिक बयान में शनिवार को यह जानकारी दी गई.

बयान के मुताबिक, 'विशाखापत्तनम' नाम के इस पोत का निर्माण और वितरण स्वदेशी युद्धपोत निर्माण कार्यक्रमों के मद्देनजर सरकार और नौसेना के लिए मील का पत्थर है.

एक निर्देशित प्रक्षेपास्त्र विध्वंसक अपने डेक से ही विमानरोधी प्रक्षेपास्त्र को दाग सकता है. नौसेना ने ट्वीट कर कहा कि मझगांव डॉक,मुंबई पर तैयार हुआ पहला स्वदेशी निर्देशित प्रक्षेपास्त्र विध्वंसक पी15बी पोत 'विशाखापत्तनम' 28 अक्टूबर को भारतीय नौसना को सौंपा गया.

पढ़ें- बांग्लादेश के नौसेना प्रमुख ने भारत के पश्चिमी नौसेना कमान प्रमुख से की मुलाकात

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details