दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नौसेना ने चीनी दुस्साहस को रोकने में अहम भूमिका निभायी : वाइस एडमिरल - चीनी नौसेना के दुस्साहस

दक्षिणी नौसैन्य कमान के कमांडिंग-इन-चीफ फ्लैग ऑफिसर वाइस एडमिरल ए के चावला ने कहा कि नौसेना ने हिंद महासागर क्षेत्र में चीनी नौसेना के किसी भी दुस्साहस को रोकने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा की.

नौसेना
नौसेना

By

Published : Dec 2, 2020, 8:53 PM IST

Updated : Dec 2, 2020, 9:09 PM IST

कोच्चि : नौसेना के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को कहा कि चीन और भारत के बीच सीमा को लेकर तनाव बढ़ने के दौरान भारतीय नौसेना ने हिंद महासागर क्षेत्र में चीनी नौसेना के दुस्साहस को रोकने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा की.

दक्षिणी नौसैन्य कमान के कमांडिंग-इन-चीफ फ्लैग ऑफिसर वाइस एडमिरल ए के चावला ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारतीय नौसेना ने उस समय हिंद महासागर में चीन की सेना पीएलए के किसी भी दुस्साहस को रोकने का काम किया. उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि उन सबके पास संदेश चला गया कि समुद्र में किसी तरह का दुस्साहस काम नहीं आएगा.'

पढ़ें- नौसेना ने जहाज-रोधी मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया

वाइस एडमिरल से एक सवाल पूछा गया था कि क्या दोनों देशों के बीच पूर्वी लद्दाख में बढ़े तनाव के दौरान भारत के लिए समुद्र में भी किसी तरह की चुनौती पेश आई.

उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता है कि समुद्र में भारत के खिलाफ कोई शरारत करने का प्रयास करेगा.' उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना अपनी क्षमता बढ़ाने पर ध्यान दे रही है और मित्र देशों के साथ तालमेल कर रही है. वाइस एडमिरल ने कहा, 'हमारे बल के पास संचालन की क्षमता है. हम हमेशा तैयार रहते हैं.'

Last Updated : Dec 2, 2020, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details