कोच्चि : नौसेना के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को कहा कि चीन और भारत के बीच सीमा को लेकर तनाव बढ़ने के दौरान भारतीय नौसेना ने हिंद महासागर क्षेत्र में चीनी नौसेना के दुस्साहस को रोकने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा की.
दक्षिणी नौसैन्य कमान के कमांडिंग-इन-चीफ फ्लैग ऑफिसर वाइस एडमिरल ए के चावला ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारतीय नौसेना ने उस समय हिंद महासागर में चीन की सेना पीएलए के किसी भी दुस्साहस को रोकने का काम किया. उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि उन सबके पास संदेश चला गया कि समुद्र में किसी तरह का दुस्साहस काम नहीं आएगा.'