दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नौसेना जासूसी मामला: आंध्र-गुजरात पुलिस ने एक शख्स को किया गिरफ्तार

भारतीय नौसेना की जासूसी मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. आंध्र प्रदेश पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस सेल और गुजरात पुलिस के संयुक्त अभियान में इस शख्स की गिरफ्तारी हुई.

नौसेना जासूसी मामला
नौसेना जासूसी मामला

By

Published : Oct 26, 2021, 10:07 PM IST

गोधरा : भारतीय नौसेना की जासूसी मामले में गुजरात के पंचमहल जिले के गोधरा से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. आंध्र प्रदेश पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस सेल और गुजरात पुलिस के संयुक्त अभियान में इस शख्स की गिरफ्तारी हुई. शख्स पर देश विरोधी गतिविधयों में संलिप्तता का आरोप है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार शख्स अल्ताफ हुसैन हारुन घांची है. सोमवार की देर रात को उसे आंध्र प्रदेश पुलिस और पंचमहल पुलिस के एसओजी और स्थानीय अपराध शाखा की संयुक्त टीमों ने गोधरा के मोहम्मदी मोहल्ले से गिरफ्तार किया.

पंचमहल की पुलिस अधीक्षक लीना पाटिल ने बताया कि आंध्र प्रदेश पुलिस ने मंगलवार को गोधरा की एक अदालत में आरोपी को पेश किया तथा उससे ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया.

उन्होंने बताया कि अल्ताफ की गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने सोमवार को गोधरा में पांच-छह अलग-अलग इलाकों में दबिश दी और कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. पंचमहल पुलिस ने बताया कि संदिग्धों के पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड और अन्य गैजेट्स जब्त किये गए हैं.

संदिग्धों से पूछताछ के बाद, आंध्र प्रदेश पुलिस ने आखिरकार सोमवार की रात करीब 11 बजे अल्ताफ को गिरफ्तार कर लिया. अल्ताफ पर भारतीय नौसेना की संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान को लीक करने का आरोप है.

(पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details