नई दिल्ली : भारतीय नौसेना द्वारा गोवा में रविवार से आयोजित किये जा रहे तीन दिवसीय समुद्री सम्मेलन में हिंद महासागर क्षेत्र के 12 देशों के नौसेना प्रमुख हिस्सा लेंगे. यह जानकारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में दी गई.
भारतीस नौसेना द्वारा जारी बयान के मुताबिक गोवा समुद्री सम्मेलन (जीएमसी-21) का यह तीसरा संस्करण होगा. यह इस साल मई में हुए गोवा मैरीटाइम सिम्पोजियम -21 के दौरान हुई चर्चा पर आधारित होगा.
बयान में कहा गया कि जीएमसी-21 का विषय ‘समुद्री सुरक्षा और उभरते गैर पारंपरिक खतरे : हिंद महासागर क्षेत्र की नौसेनाओं के लिए अग्रसक्रियता का मामला’ होगा। यह विषय समुद्र में रोजाना शांति स्थापित करने की जरूरत को ध्यान में रखकर रखा गया है.