नई दिल्ली : नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू, मालाबार अभ्यास के उद्घाटन समारोह में भाग लेने और द्विपक्षीय समुद्री संबंधों को प्रगाढ़ बनाने को लेकर जापान की पांच दिवसीय यात्रा (Navy Chiefs five day visit to Japan) शुरू की. भारतीय नौसेना के अग्रिम पंक्ति के दो युद्धपोत शिवालिक और कामोर्टा, रविवार को सागामी खाड़ी में होने वाले अंतरराष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू (आईएफआर) में भाग लेने के लिए योकोसुका पहुंच चुके हैं.
आईएफआर की मेजबानी जापान समुद्री आत्मरक्षा बल (जेएमएसडीएफ) की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर की जा रही है. भारत के अलावा, ऑस्ट्रेलिया, ब्रुनेई, कनाडा, इंडोनेशिया, मलेशिया, पाकिस्तान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, थाईलैंड, ब्रिटेन और अमेरिका की नौसेनाएं इसमें भाग ले रही हैं. अधिकारियों ने कहा कि जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा आईएफआर की समीक्षा करेंगे जिसमें संबंधित देशों के 40 जहाज और पनडुब्बियां शामिल होंगी.