दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम नरेंद्र मोदी का विजन 'सागर', 2047 तक हम पूरी तरह से सशक्त हो जाएंगे: नेवी चीफ हरि कुमार

बिहार के गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी की पासिंग आउट परेड में नौसेना प्रमुख एडमिल आर हरि कुमार शामिल हुए. उन्होंने इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि भारत हर समस्या से निपटने को हरदम तैयार है. 2047 तक भारत पूरी तरह से सशक्त हो जाएगा.

नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार
नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 9, 2023, 10:29 PM IST

गया: बिहार के गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार शामिल हुए. पासिंग आउट परेड की सलामी लेने और पिपिंग समारोह के बाद एडमिरल आर हरि कुमार ने प्रेस को संबोधित किया. नौसेना प्रमुख ने कहा कि है कि देश के प्रधानमंत्री का विजन 'सागर' है. उसके हिसाब से हम काम कर रहे हैं. वहीं, 2047 तक पूरी तरह से सशक्त हो जाएंगे.

भारतीय नौसेना हरदम तैयार: इस दौरान उन्होंने जेंटलमैन कैडेट के पास आउट होकर ऑफिसर बनने पर उन्होंने बधाई दी. उन्होंने कहा कि गया ओटीए की ट्रेनिंग काफी अच्छी है. नौसेना प्रमुख ने कई सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री का भी विजन सागर है. उसके हिसाब से हम काम कर रहे हैं. पड़ोसी देशों को लेकर कहा कि भारतीय नौसेना हर समय मदद को तैयार है. किसी भी समस्याओं का समाधान हम कर सकते हैं. ह्यूमन ट्रैफिकिंग, स्मगलिंग, ड्रोन अटैक, साइक्लोन जैसे प्रॉब्लम से हमेशा नौसेना निपटती है.

परमानेंट जॉब छोड़कर महिलाएं अग्निवीर बनीं : नौसेना प्रमुख ने कहा कि हम लोग महिला अग्निवीर को ले रहे हैं. परमानेंट जॉब छोड़कर महिलाएं अग्निवीर बनी हैं. 2047 तक सशक्त होने की बात को लेकर कहा कि जहाज, पनडुब्बी, सेंसर आदि डायरेक्शन में नौसेना कम कर रही है.

''हम काफी मजबूती से आगे की ओर बढ़ रहे हैं. नेवी को टेक्निकली क्वालिफाइड जवान की आवश्यकता के बाबत कहा कि अग्निवीर बहुत अच्छा कर रहे हैं. 4 वर्ष बाद अग्निवीर के ट्रेंड जवान हमारे पास 25 प्रतिशत होंगे. वहीं, 75 प्रतिशत में जो नेवी में आगे जाना चाहते हैं, वह नेवी की टेक्निकल कोर्स पास आउट कर आगे जा सकते हैं. इसके कई कोर्स नेवी में है. आने वाले दिनों में टेक्निकल क्वालिफाइड जवान नेवी के पास काफी संख्या में होंगे.''- आर हरि कुमार, एडमिरल, भारतीय नौसेना

'हम बेहतर रिलेशनशिप का प्रयास करते हैं': भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने मालदीप के प्रो-चीन होने से रिश्तों में आ रही खटास पर कहा कि हम बेहतर रिलेशनशिप बनाए रखने का प्रयास करते हैं. भारत अपनी ओर से बेहतर रोल प्ले कर रहा है. यह हमारी परंपरा में है और हम उसे आगे बढ़ा रहे हैं. भारत का ऐतिहासिक संबंध मालदीप के साथ रहा है.

सात देशों के साथ हुई है मीटिंग: नौसेना प्रमुख ने कहा कि हालिया दिनों में ही सात देशों की नेवी के साथ हमारी मीटिंग हुई. मीटिंग बहुत अच्छी रही और बेहतर संदेश गया. भारत का पड़ोसी देशों के साथ बेहतर संबंध बनाए रखने के प्रयास हमेशा होते हैं. यदि पड़ोसी ग्रोथ करते हैं तो भारत का भी ग्रोथ होता है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details