हैदराबाद : नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने कहा कि भारतीय नौसेना ने देश के समुद्री हितों की रक्षा के उद्देश्य से अपनी मौजूदगी का विस्तार किया है.नौसेनाध्यक्ष ने हैदराबाद सेलिंग वीक के 35वें संस्करण के समापन समारोह में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, हमारी नौसेना ने भारत के समुद्री हितों की रक्षा के उद्देश्य से दूर-दूर तक अपनी मौजूदगी का विस्तार किया है.
एडमिरल ने कहा कि नौसेना नियमित रूप से समुद्री क्षेत्रों में सक्रिय बनी हुई है और अभ्यास कर रही है उन्होंने कहा, हमने दक्षिण चीन सागर के अलावा प्रशांत महासागर में भी अभ्यास किया है और जैसा कि आज हम जानते हैं हमारे पास यूनाइटेड किंगडम में एक जहाज है.
इसे भी पढ़ें-राजनाथ सिंह बोले- भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियां हो रही हैं जटिल