कालरात्रि माता : आज शारदीय नवरात्रि का सातवां दिन है. शक्ति पर्व नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जाती है. 21 october 2023 को नवरात्रि का सातवां दिन मां कालरात्रि को समर्पित है. कालरात्रि शब्द का अर्थ होता है काल की रात्रि अर्थात मृत्यु की रात. यदि मां कालरात्रि के स्वरूप की बात करें तो उनका रूप अत्यंत ही भयंकर है, जो राक्षसों और दुष्ट आत्माओं का विनाश करता है लेकिन भक्तों को Kalratri Mata का आशीर्वाद सदैव ही प्राप्त होता है. Kalratri Devi की पूजा से शनि-राहु-केतु और अन्य ग्रहों की पीड़ाएं दूर होती है तथा भक्तों के सभी भय और कष्ट दूर होते हैं. Navratri Day 7 Kalratri Devi .
Navratri Day 7: शारदीय नवरात्रि की सप्तमी तिथि तांत्रिक अनुष्ठानों के लिए बहुत ही उपयुक्त मानी जाती है. इस दिन किए गए पूजा अनुष्ठान, तंत्र-मंत्र बहुत ही जल्द सिद्ध होते हैं और जल्दी ही उनका लाभ प्राप्त होता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मां कालरात्रि का प्राकट्य दनवों का विनाश करने के लिए हुआ था. Maa Kalratri ने शुंभ-निशुंभ व रक्तबीज नाम के राक्षसों का वध करने के लिए यह रूप धारण किया था. माता का यह स्वरूप अत्यंत ही डरावना है काली रात के समान उनका रंग काला है. इसके साथ ही उनके लंबे बिखरे बाल हैं व तीन नेत्र हैं और वह गर्दभ अर्थात गधे की सवारी करती हैं. मां कालरात्रि की चार भुजाएं हैं उनके एक बाएं हाथ में तलवार और दूसरे हाथ में कटीला मूसल. कालरात्रि माता के ऊपर का दायां हाथ वर देने की मुद्रा में है और नीचे का दायां हाथ अभय दान की मुद्रा में है.
ये भी पढ़ें- Rashifal 20 October 2023 : कात्यायनी माता की कृपा से इन राशियों के वैवाहिक जीवन की बाधाएं होंगी दूर |