नई दिल्ली : नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की आधिकारिक वेबसाइट https://navodaya.gov.in/ पर मौजूद अधिसूचना के अनुसार, वर्ष 2021 के लिए 9वीं कक्षा के चयन के लिए प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
नवोदय विद्यालय में प्रवेश छठी कक्षा से शुरू होता है, ताकि उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं का बेहतर उपयोग किया जा सके. इसलिए 9वीं कक्षा के लिए खाली सीटों को अखिल भारतीय स्तर पर प्रवेश परीक्षा के माध्यम से भरा जाता है.
एनवीएस स्कूलों में शिक्षा मुफ्त होती है, जिसमें बोर्ड और लॉजिंग, यूनिफॉर्म और पाठ्यपुस्तकें शामिल हैं. विद्यालय विकास निधि के लिए 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों से एनवीएस 600 रुपये प्रतिमाह फीस लेता है.
एससी / एसटी वर्ग के वे छात्र जिनकी पारिवारिक आय गरीबी रेखा से नीचे (BPL) है, उन्हें इस फीस से छूट दी गई है, जबकि जिन छात्रों के माता-पिता सरकारी कर्मचारी हैं उनसे 500 रुपये प्रतिमाह लिया जाता है.
9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 4 नवंबर, 2020 से शुरू हो गए हैं. छात्र आधिकारिक वेबसाइट - www.nvsadmissionclassnine पर 15 दिसंबर 2020 से पहले प्रवेश परीक्षा के लिए नामांकन कर सकते हैं.
अधिसूचना के अनुसार, 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 13 फरवरी, 2021 को संबंधित जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित की जाएगी और परीक्षा की अवधि दो घंटे (10:00 बजे से 12:30 बजे) तक होगी.