दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नवनीत राणा और उनके पति के खिलाफ केस दर्ज, बगैर इजाजत रैली करने का आरोप - नवनीत राणा के खिलाफ केस दर्ज

सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा के खिलाफ अमरावती के दो थानों में मामला दर्ज किया गया है. बिना इजाजत के देर रात तक शहर में रैली करने के कारण युवा स्वाभिमान पार्टी के 100 से अधिक कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है.

case-filed-against-navneet-rana
नवनीत राणा के खिलाफ केस दर्ज

By

Published : May 29, 2022, 6:02 PM IST

अमरावती (महाराष्ट्र) : अमरावती की सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा समेत युवा स्वाभिमान पार्टी के 100 से अधिक कार्यकर्ताओं के खिलाफ दो थानों में प्राथमिकी दर्ज की गई है. शनिवार को राणा दंपति ने बिना अनुमति के शोभायात्रा निकाली थी. पुलिस ने आधी रात तक बिना अनुमति के रैली करने को लेकर यह कार्रवाई की है. पुलिस ने आधी रात तक लाउडस्पीकर पर शोरगुल करने के कारण राणा दंपति के खिलाफ धारा 135, 341, 143, 291 और 135 के तहत मामला दर्ज किया है.

राणा दंपति को 22 अप्रैल को मुंबई में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास 'मातोश्री' के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था. करीब दो हफ्ते बाद दोनों का जमानत मिली थी. राणा दंपति 36 दिनों के बाद शनिवार को अमरावती लौटे. इसके बाद उन्होंने अमरावती शहर के गडगनेगर थाना क्षेत्र के पंचवटी चौक से खुली जीप में भव्य जुलूस निकाला. जिसमें बड़ी संख्या में उनकी युवा स्वाभिमान पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए और उनका स्वागत किया. इस दौरान यहां एक हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया.

यह भी पढ़ें- राणा दंपति ने नागपुर में पढ़ी हनुमान चालीसा, एनसीपी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

ABOUT THE AUTHOR

...view details