दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नवनीत राणा गिरफ्तारी मामला: लोकसभा की विशेषाधिकार समिति की आज बैठक - नवनीत राणा और ओम बिरला की मुलाकात न्यूज़

हनुमान चालीसा पाठ को लेकर विवादों में घिरीं निर्दलीय सांसद नवनीत राणा की गिरफ्तारी को लेकर लोकसभा की विशेषाधिकार समिति की आज बैठक होगी. अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर महाराष्ट्र पुलिस के रवैये, उनके साथ हुए दुर्व्यवहार और जेल में उन्हें मानवाधिकारों तक से वंचित रखने की शिकायत की है.

Navneet Rana Arrest Case Lok Sabha Privileges Committee meeting today
नवनीत राणा गिरफ्तारी मामला: लोकसभा की विशेषाधिकार समिति की आज बैठक

By

Published : May 23, 2022, 9:08 AM IST

Updated : May 23, 2022, 10:37 AM IST

नई दिल्ली:हनुमान चालीसा पाठ को लेकर भारी हंगामे के बाद अब इस मामले पर लोक सभा की विशेषाधिकार समिति की बैठक में चर्चा होगी. निर्दलीय सांसद नवनीत राणा की गिरफ्तारी को लेकर लोकसभा की विशेषाधिकार समिति की बैठक आज होनी है. नवनीत राणा ने आरोप लगाया था कि हनुमान चालीसा विवाद में उनकी गिरफ्तारी गैरकानूनी थी और मुंबई पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. राणा ने इस विषय को लेकर पहले 9 मई को पत्र के जरिये और फिर व्यक्तिगत रूप से लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात उन्हें वस्तु स्थिति से अवगत कराया था.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने दिल्ली पहुंचकर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर महाराष्ट्र पुलिस के रवैये, उनके साथ हुए दुर्व्यवहार और जेल में उन्हें मानवाधिकारों तक से वंचित रखने की शिकायत की. इस दौरान उनके पति और महाराष्ट्र के निर्दलीय विधायक रवि राणा भी उनके साथ मौजूद रहे.

मुलाकात के बाद नवनीत राणा ने बताया कि उन्होंने लोक सभा अध्यक्ष से मुलाकात कर उन्हें अपने साथ थाने और जेल में हुए अत्याचार की जानकारी दी और उनसे कार्रवाई की मांग की. उन्होने बताया कि वह आज लोक सभा की विशेषाधिकार समिति के सामने पेश होकर अपने साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर मौखिक साक्ष्य पेश करेंगी.

आपको बता दें कि, इस मसले पर जांच करने के लिए लोक सभा की विशेषाधिकार समिति ने आज बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में शामिल होकर नवनीत राणा अपने साथ हुए दुर्व्यवहार के तथ्यों को समिति के सामने पेश करेंगी. दरअसल, अपनी गिरफ्तारी के बाद ही नवनीत राणा ने 25 अप्रैल को लोक सभा अध्यक्ष को पत्र भेजकर अपने साथ हुई बदसलूकी की जानकारी दी थी. तय नियमों के अनुसार इसे, लोक सभा की विशेषाधिकार समिति को भेज दिया गया. झारखंड से भाजपा सांसद सुनील कुमार सिंह, इस 15 सदस्यीय समिति के अध्यक्ष है. विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसद इस समिति के सदस्य हैं और फिलहाल समिति में एक स्थान खाली है. एजेंसी से बात करते हुए नवनीत राणा ने कहा कि वो दिल्ली अपनी पीड़ा व्यक्त करने आईं हैं और वो अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की जानकारी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात का समय मांगेंगी.

ये भी पढ़ें- भाजपा सांसद अर्जुन सिंह TMC में शामिल, 11 महीने में पांच बड़े नेताओं ने छोड़ी पार्टी

जमानत की शर्तों के उल्लंघन को लेकर कोर्ट द्वारा नोटिस जारी करने के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने कोर्ट की अवमानना नहीं की है और न ही अदालत के आदेश का उल्लंघन किया है. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने जिस विषय पर नहीं बोलने को कहा था, उस पर वो कुछ नहीं बोल रही हैं लेकिन अपने साथ किए गए दुर्व्यवहार के बारे में बोलना उनका हक है. संविधान ने सभी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता दे रखी है. इससे पहले दिल्ली पहुंची, नवनीत राणा का स्वागत उनके समर्थकों ने हनुमान मूर्ति और हनुमान चालीसा भेंट कर किया.
(आईएएनएस)

Last Updated : May 23, 2022, 10:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details